Parliament Monsoon Session 2022: महंगाई, जीएसटी (GST) और अग्निपथ योजना (Agnipath yojana) के खिलाफ कांग्रेस (Congress) ने आज संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होते दिखे. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से लेकर अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) और मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) समेत कई बड़े नेता हाथ में बैनर लेकर गांधी की प्रतिमा के पास जमा होते दिखे. 


विपक्ष का महंगाई, जीएसटी समेत अग्निपथ योजना पर चर्चा की मांग को लेकर सोमवार को दोनों सदन हुई जिसके बाद आज भी इसी हंगामें के चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. दरअसल, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य कई नेताओं ने सशस्त्र बलों के लिए अग्निपथ योजना, जीएसटी में बढ़त, महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए नोटिस दिया था जिसे स्वीकारा नहीं गया. 






राज्यसभा के स्पीकर वेंकैया नायडु ने अध्यक्षा करते हुए कहा कि, उनके कार्यकाल के दौरान सदन की 57 प्रतिशत बैठकें या तो पूरीतरह या आंशिक रूप से बाधित रहीं. बता दें, महंगाई और महंगाई के मुद्दे पर संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने टीआरएस सांसदों ने भी धरना दिया.


यह भी पढ़ें.


LAC Standoff: भारत-चीन के बीच 16वें दौर की बैठक में भी नहीं निकला ठोस समाधान, LAC पर स्थिरता बनाए रखने पर जताई सहमति


जीएसटी: वरुण गाँधी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ क्यों खोल दिया मोर्चा?