Monsoon Session 2022: 18 जुलाई को शुरू हुए संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session 2022) के पहले दिन से ही महंगाई को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार (Modi Governments) को घेरने की कोशिश कर रहा है. इस बीच सरकार ने कहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) कोरोना (Covid-19) से पीड़ित हैं और उनके स्वस्थ होने के बाद महंगाई पर चर्चा की जाएगी.


वहीं छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेता ने घरेलू गैस के बढ़ रहे दामों के बीच बाहुबली मुद्रा में गैस सिलिंडर अपने हाथों में उठा रखा है. महंगाई पर विरोध का ये नायाब तरीका केवल नेताम ने नहीं पूरे विपक्ष ने निकाल रखा है. 


सदन के भीतर क्या लेकर गये सांसद?
बुधवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने के पहले कांग्रेस और बाकी विपक्षी दलों के नेता संसद में मौजूद गांधी प्रतिमा के सामने गैस सिलिंडर दूध, दही, गुड़, पोहा, गेहूं और मखाना जैसी आम जरूरत की चीजें लेकर पहुंचे. सभी सांसद जरूरी चीजों पर जीएसटी लगाने और कुछ अन्य चीजों पर जीएसटी की दरें बढ़ाने का विरोध कर रहे थे. कुछ सांसद इन चीजों को लेकर सदन के भीतर चले गए. 


बहस से भागने का आरोप लगा रहा है विपक्ष
संसद सत्र शुरू होने के पहले दिन से ही महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. आज भी दोनों सदनों की कार्यवाही महंगाई के मुद्दे की भेंट चढ़ गई. लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में न के बराबर काम हो सका. अब सरकार और विपक्ष एक दूसरे पर महंगाई पर बहस से भागने का आरोप लगा रहे हैं.


सरकार ने विपक्ष को क्या प्रस्ताव दिया?
सरकार ने विपक्ष के सामने प्रस्ताव दिया है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) कोरोना (Corona) से पीड़ित है और उनके ठीक होते ही महंगाई पर चर्चा करवाई जाएगी. सूत्रों के मुताबिक़ गतिरोध खत्म करने के लिए सरकार ने शीर्ष स्तर पर इसके शीर्ष स्तर पर चर्चा हुई है. हालांकि फिलहाल ये गतिरोध खत्म होता नहीं दिख रहा है. 


COVID 19: नौ राज्यों में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने की बैठक, दिये ये दिशा-निर्देश


Explained: खनन माफिया का आतंक, जब-जब बड़े अधिकारियों को मौत के घाट उतारा...सरकार बेबस नजर आई!