Parliament's Monsoon Session 2023: केंद्र सरकार ने गुरुवार (20 जुलाई) से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए बुधवार (19 जुलाई) को सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस बैठक में तमाम दलों के नेता शामिल हुए. विपक्ष की तरफ से सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर भी चर्चा की गई.
सर्वदलीय बैठक को लेकर शिवसेना सांसद (शिंदे गुट) राहुल शेवाले ने बताया कि यह एक औपचारिक बैठक थी जो संसद सत्र शुरू होने से एक दिन पहले की गई. इस बैठक में सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने शिरकत की. उन्होंने कहा, "शिवसेना ने सर्वदलीय बैठक में समान नागरिक संहिता (UCC) को इसी सेशन में लाने की मांग की है."
विपक्षी दलों पर साधा निशाना
राहुल शेवाले ने कहा कि हमने सर्वदलीय बैठक में मांग की है कि यूसीसी इसी सत्र में लाया जाए क्योंकि बाबा साहब का भी सपना था और संविधान सभा में इस पर चर्चा हो चुकी है. कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल इस पर अपनी राजनीति चमकाने के लिए 75 सालों से इस मुद्दे को अनदेखा करते रहे हैं. हम यही चाहते हैं कि बिल जल्द से जल्द आए और कानून बने."
विपक्ष की तरफ से इन मुद्दों पर चर्चा की मांग
वहीं, बैठक के दौरान केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार नियम के तहत हर मसले पर चर्चा के लिए भी तैयार है. विपक्ष की तरफ से मणिपुर मुद्दे और महंगाई पर चर्चा की मांग को प्रमुखता से उठाया गया.
हंगामेदार होने वाला है मानसून सत्र
मानसून सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों की कुल 17 बैठकें प्रस्तावित हैं. मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. एक तरफ जहां सत्ता पक्ष महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने का प्रयास करेगा, वहीं दूसरी ओर विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है.
ये भी पढ़ें: