Delhi Service Bill: लोकसभा में 2 बजे पेश हो सकता है दिल्ली सर्विस बिल, जानें AAP की क्या है तैयारी?
AAP on Delhi Service Bill: बिल के खिलाफ नंबर जुटा पाने के सवाल पर आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि सभी सांसदों को देशहित में सोचकर इसके खिलाफ वोट करना चाहिए.
Lok Sabha News: दिल्ली में अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर से जुड़े बिल को लेकर आम आदमी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि बीजेपी को इसको लाने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब ये बिल आएगा तो जो भी सांसद देशभक्त है वो इसके खिलाफ वोट करेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों को भी अपनी अंतरात्मा को सुनना चाहिए और अपनी देशभक्ति को जगाते हुए इस बिल के विरोध में खड़ा होना चाहिए.
क्या AAP नंबर जुटा पायी है इसे रोकने के लिए
वहीं, उन्होंने कहा कि सभी सांसदों को देशहित में सोचकर इसके खिलाफ वोट करना चाहिए. बिल के खिलाफ नंबर जुटा पाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये तो सदन के अंदर ही साफ हो पाएगा, लेकिन अपनी तरफ से हम यह कह सकते हैं कि सभी सांसदों को देशहित में सोचकर इसके खिलाफ वोट करना चाहिए.
आप सांसद ने कहा- बिल आने से फेल हो जाएगा पूरा सिस्टम
आप सांसद ने आगे कहा, "इस बिल के आने के बाद से पूरा सिस्टम फेल हो जाएगा. अराजकता फैल जाएगी. देश को नुकसान होगा. ये सिर्फ आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ नहीं है ये देश की जनता से जुड़ा हुआ है और एक सरकार जिसे जनता ने चुना उसे आप काम करने की छूट नहीं दे रहे हैं बल्कि उसके ऊपर अफसरों को बिठा रहे है. ये भविष्य में बीजेपी को भी नुकसान करेगी."
सोमवार को दिल्ली का ट्रांसफर पोस्टिंग से संबंधित बिल 2 बजे लोकसभा में पेश हो सकता है. फिलहाल अमित शाह वरिष्ठ मंत्रियों के साथ अपने कमरे में बैठक कर रहे हैं. इस बीच ऐसी खबर है कि 2 बजे दिल्ली आर्डिनेंस बिल लोकसभा में पेश किया जा सकता है.