Monsoon Session 2023: मणिपुर के मुद्दे पर विपक्ष के तीखे तेवर के बाद अब बीजेपी ने भी आक्रामक रुख अपना लिया है. बुधवार (26 जुलाई) को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्यसभा में काफी गुस्से में नजर आईं. विपक्ष के हंगामे पर उन्होंने कहा, मणिपुर पर चर्चा की मांग करने वाले पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान पर चर्चा क्यों नहीं चाहते हैं.
बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही हंगामा भी जारी हो गया था. राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसद मणिपुर को लेकर नारेबाजी करते रहे, जिस पर स्मृति ईरानी भड़क गई. ईरानी ने कहा, ये लोग राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल पर चर्चा की हिम्मत क्यों नहीं करते. अगर हिम्मत है तो राजस्थान, छत्तीसगढ़ और बंगाल पर चर्चा करो.
विपक्ष क्यों नहीं चाहता चर्चा- ईरानी
इसके पहले ईरानी ने सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में ये प्रस्ताव रखा कि मणिपुर संबंधित घटनाओं पर वे चर्चा चाहते हैं, जवाब देना चाहते हैं. आंतरिक सुरक्षा का दायित्व गृह मंत्री के ऊपर आता है.
जब राष्ट्र के गृहमंत्री बार-बार ये दर्खास्त कर रहे हैं कि वे मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा करना चाहते हैं तो ऐसा क्या है मणिपुर के बारे में, जो विपक्ष नहीं चाहता है कि चर्चा के दौरान सामने आए.
लोकसभा में विपक्ष ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव
मानसून सत्र की शुरुआत से ही सरकार और विपक्ष के बीच का गतिरोध बुधवार (26 जुलाई) को नए मोड़ पर पहुंच गया. विपक्षी दलों ने लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है, जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मंजूर कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर अगले हफ्ते चर्चा हो सकती है.
बुधवार सुबह 9.10 बजे कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा सचिवालय में एक अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष लिखित नोटिस दिया. प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए लोकसभा स्पीकर ने कहा है कि इस पर चर्चा के लिए वक्त और तारीख बाद में तय किया जाएगा.
यह भी पढ़ें