Monsoon Session: 'आप' MP संजय सिंह राज्यसभा से निलंबित, नारेबाजी और आसन की ओर पेपर फेंकने पर हुई कार्रवाई
मंगलवार को उनके ऊपर चेयर पर पेपर फेंकने का आरोप है, इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
Sanjay Singh Suspended: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा से सांसद संजय सिंह को इस बचे हुए हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. मंगलवार को उनके ऊपर चेयर पर पेपर फेंकने का आरोप है, इसके बाद यह कार्रवाई की गई है. वह 24वें ऐसे सांसद है जिन्हें इस बार मॉनसून सत्र में सस्पेंड किया गया है.
उप-सभापति हरिवंश नरायण सिंह ने कहा कि, आप के राज्यसभा सांसद ने कल चेयर पर पेपर फेंका था जिसके बाद उन्हें इस हफ़्ते के बचे हुए दिनों के लिए सदन से निलम्बित कर दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि, कल संजय सिंह ने हमारे डिजिटल लाइव के दौरान बताया था कि उन्होंने कागज़ फेंका था.
बता दें, इसके अलावा राज्यसभा के 19 सदस्यों को एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया है. इनमें मौसम नूर, एल. यादव, वी. शिवादासन, अबीर रंजन बिस्वास, सुष्मिता देव, शांता छेत्री, मोहम्मद अब्दुल्लाह, एए रहीम, कनिमोझी, डॉ. शांतनु सेन, नदीम उल हक और डोला सेन शामिल हैं. इन सांसदों पर वेल में प्रवेश करके नारेबाजी करने के लिए निलंबित किया गया है.
AAP MP Sanjay Singh suspended from Rajya Sabha for the remaining part of the current week for shouting slogans, tearing papers and throwing them toward the Chair yesterday: Deputy Chairman Rajya Sabha
— ANI (@ANI) July 27, 2022
House adjourned till 12.18pm pic.twitter.com/C5gf1EOv8B
लोकसभा से ये कांग्रेस सांसद हुए निलंंबित
बताया जा रहा है कि, राज्यसभा में उपसभापति भुवनेश्वर कलीता पर इन सांसदों ने नारेबाजी कर पेपर भी फेंका था. इससे पहले लोकसभा में भी हंगामा देखने को मिला. महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी के विरोध में नारेबाजी के बाद कांग्रेस के चार सांसदों को लोकसभा के शेष सत्र से निलंबित कर दिया गया. इन पर आरोप है कि इन सांसदों ने हाथ में तख्तियां लेकर सदन के अंदर नारेबाजी की थी. बता दें, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चेतावनी देते हुए कहा था कि किसी भी सांसद को सदन में तख्तियां लेकर कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
यह भी पढ़ें.
National Herald Case: सोनिया गांधी से आज 6 घंटे हुई पूछताछ, ED ने कल फिर बुलाया