Sanjay Singh Suspended: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा से सांसद संजय सिंह को इस बचे हुए हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. मंगलवार को उनके ऊपर चेयर पर पेपर फेंकने का आरोप है, इसके बाद यह कार्रवाई की गई है. वह 24वें ऐसे सांसद है जिन्हें इस बार मॉनसून सत्र में सस्पेंड किया गया है.


उप-सभापति हरिवंश नरायण सिंह ने कहा कि, आप के राज्यसभा सांसद ने कल चेयर पर पेपर फेंका था जिसके बाद उन्हें इस हफ़्ते के बचे हुए दिनों के लिए सदन से निलम्बित कर दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि, कल संजय सिंह ने हमारे डिजिटल लाइव के दौरान बताया था कि उन्होंने कागज़ फेंका था.


बता दें, इसके अलावा राज्यसभा के 19 सदस्यों को एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया है. इनमें मौसम नूर, एल. यादव, वी. शिवादासन, अबीर रंजन बिस्वास, सुष्मिता देव, शांता छेत्री, मोहम्मद अब्दुल्लाह, एए रहीम, कनिमोझी, डॉ. शांतनु सेन, नदीम उल हक और डोला सेन शामिल हैं. इन सांसदों पर वेल में प्रवेश करके नारेबाजी करने के लिए निलंबित किया गया है. 






लोकसभा से ये कांग्रेस सांसद हुए निलंंबित


बताया जा रहा है कि, राज्यसभा में उपसभापति भुवनेश्वर कलीता पर इन सांसदों ने नारेबाजी कर पेपर भी फेंका था. इससे पहले लोकसभा में भी हंगामा देखने को मिला. महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी के विरोध में नारेबाजी के बाद कांग्रेस के चार सांसदों को लोकसभा के शेष सत्र से निलंबित कर दिया गया. इन पर आरोप है कि इन सांसदों ने हाथ में तख्तियां लेकर सदन के अंदर नारेबाजी की थी. बता दें, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चेतावनी देते हुए कहा था कि किसी भी सांसद को सदन में तख्तियां लेकर कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी.


यह भी पढ़ें.


Monsoon Session: राज्यसभा से विपक्ष के 19 सांसद निलंबित, सरकार ने कहा- वित्त मंत्री के आते ही कराएंगे महंगाई पर चर्चा


National Herald Case: सोनिया गांधी से आज 6 घंटे हुई पूछताछ, ED ने कल फिर बुलाया