Nishikant Dubey Attack On Rahul Gandhi: संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में मीडिया पोर्टल न्यूज क्लिक (News Click) का मुद्दा उठाया गया. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि न्यूज क्लिक को चीन से फंडिंग मिल रही है और ये पोर्टल देश विरोधी है. उन्होंने कहा कि ये वेबसाइट चीन से फंड लेकर देश में सरकार के खिलाफ माहौल बनाती है.


बीजेपी सांसद ने इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी को भी निशाने पर लिया और उसके नेताओं पर चीन के साथ मिलकर देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ माहौल बनाना का आरोप लगाया. इस दौरान संसद में जमकर हंगामा हुआ और कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा.


उन्होंने दावा किया है कि न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार की एक खबर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापों के हवाले से खुलासा किया गया है कि न्यूज क्लिक को भारत के खिलाफ माहौल बनाने के लिए चीन से किस तरह पैसे मिले और वह धन किस तरह नक्सलियों और अन्य लोगों को पहुंचाया गया. वहीं, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने इस बयान को कार्यवाही से हटाने की मांग की है.


निशिकांत दुबे ने लोकसभा में क्या कहा?


दुबे ने आरोप लगाया कि न्यूज क्लिक वेबसाइट का प्रमुख ‘देशद्रोही टुकड़े-टुकड़े गिरोह का' एक सदस्य है. झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया, ‘‘जब भारत पर संकट आया... 2005 से लेकर 2014 तक चीन सरकार ने कांग्रेस को पैसा दिया. जिसका एफसीआरए लाइसेंस भारत सरकार ने निरस्त किया.''


बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया, ‘‘2008 में जब ओलंपिक (चीन में) हुआ तब कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को आमंत्रित किया गया था और 2017 में डोकलाम के समय ये (कांग्रेस नेता) चीनी लोगों के साथ बात कर रहे थे.'' जब निशिकांत दुबे ये आरोप लगा रहे थे तब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी सदन में मौजूद थे. 


उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की ‘हिंदी चीनी भाई-भाई' की नीति को बढ़ाना चाहते हैं और देश का विभाजन करना चाहते हैं. दुबे ने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस चीन के साथ मिलकर देश को तहस-नहस करना चाहती है.''


उन्होंने दोनों पक्षों के सदस्यों के शोर-शराबे के बीच कहा, ‘‘कांग्रेस को चीन से जितना अनुदान मिला है, सरकार को उसकी जांच करानी चाहिए और कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिहाज से अवैध घोषित कर देना चाहिए.''


ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Membership: राहुल की सदस्यता बहाली पर BJP सांसद निशिकांत दुबे ने ली चुटकी, बोले- सदन में मनोरंजन वापस...