एक्सप्लोरर
Advertisement
चंडीगढ़ छेड़छाड़ और राहुल गांधी पर हमले के मुद्दे पर आज संसद में हंगामे के आसार
बीजेपी नेता के बेटे की तरफ से लड़की को छेड़ने के मामले पर आज संसद में विपक्ष बीजेपी को घेरने की कोशिश करेगा. विपक्ष लगातार हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला की इस्तीफे की मांग कर ही रहा है.
नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र चल रहा है. लोकसभा में आज चंडीगढ़ में युवती के साथ छेड़खानी के मामले पर कांग्रेस सरकार को घेर सकती है. वहीं, राहुल गांधी पर गुजरात में हुए हमले का मामले पर भी हंगामा हो सकता है. राज्यसभा में आज सरकारी खर्च के लिए राजकोष से पूरक अनुदान की अनुमति लेने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली प्रस्ताव भी पेश करेंगे.
विपक्ष साधेगा बीजेपी पर निशाना
चंडीगढ़ में बीजेपी नेता और हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे की तरफ से एक लड़की से की गई छेड़खानी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है. इसी मामले पर आज संसद में विपक्ष बीजेपी को घेरने की कोशिश करेगा. विपक्ष लगातार सुभाष बराला की इस्तीफे की मांग कर ही रहा है.
चंडीगढ़ छेड़खानी केस: वर्णिका कुंडू की सोशल मीडिया वायरल तस्वीर का सच
गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस पर धाराएं हटाने और केस कमजोर करने का आरोप है. एसएसपी ने मामले में किसी तरह के राजनीतिक दबाव की बात से इनकार किया है.
चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस: सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप, पुलिस ने ही गायब की होगी CCTV फुटेज
हालांकि खुद बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने बीजेपी नेता के बेटे के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयार कर ली है. बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोपियों को ‘नशे में धुत गुंडे’ बताते हुए कहा है कि वह आईएएस अफसर की बेटी के साथ छेड़छाड़ के इस मामले में पीआईएल दाखिल करेंगे.
राहुल पर गुजरात में हुआ था हमला
बीते शुक्रवार को गुजरात के बनासकांठा में बाढ़ पीड़ित लोगों से मिलने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर पथराव हुआ था. राहलु जब धानेरा हेलीपैड जा रहे थे तो उनकी कार पर पथराव हुआ था, जिसमें खिड़कियों के शीशे टूट गए थे.
इससे पहले बनासकांठा में ही राहुल गांधी को सभा में काले झंडे भी दिखाए गए थे. राहुल पर हुए इस हमले के बाद कांग्रेस ने दिल्ली से लेकर गुजरात तक विरोध प्रदर्शन किया था. राहुल ने इस हमले के पीछे बीजेपी और आरएसएस का हाथ होने का आरोप लगाया था. वहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राहुल पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion