नई दिल्लीः इस हफ्ते कांग्रेस के 10 विधायकों के सत्ताधारी भाजपा में शामिल होने के महत्वपूर्ण घटनाक्रम के बाद गोवा विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को इनमें से चार विधायकों को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया. संयोग से, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों की ओर से सत्र के दौरान कई सवाल पूछे जाने हैं.


विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर ने बताया कि जो विधायक अब मंत्री बन गए हैं, उनके द्वारा उठाए जाने वाले सवाल वापस ले लिए जाएंगे. पाटनेकर ने बताया कि माइकल लोबो के इस्तीफे के बाद विधानसभा उपाध्यक्ष के खाली पड़े पद के लिए भी चुनाव होगा. गोवा में कांग्रेस के 10 विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद सावंत ने शनिवार को अपनी कैबिनेट में फेरबदल किया. पाटनेकर ने कहा कि सदन को 725 तारांकित और 1603 अतारांकित सहित कुल 2328 प्रश्न प्राप्त हुए हैं.


उन्होंने कहा कि विधायकों को अपना सवाल सौंपने के लिए 17 जुलाई तक का समय है . सत्र नौ अगस्त को खत्म होगा.


कल मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कैबिनेट विस्तार करते हुए चार नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया. इनमें से तीन नेता ऐसे हैं जो हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. बुधवार को कांग्रेस के 10 विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. इन्हीं में से तीन (जेनिफर मोनसेरात, फिलिप नेरी रॉड्रिग्ज और चंद्रकांत कावलेकर) को मंत्री बनाया गया है. चौथे मंत्री के तौर पर माइकल लोबो को कैबिनेट में जगह दी गई है. लोबो ने कल ही यानी शनिवार को ही विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था.


कांग्रेस के 10 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद 40 सदस्यीय सदन में बीजेपी विधायकों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है. यानि अब बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार है. अब विधानसभा में कांग्रेस के मात्र पांच विधायक बचे हैं.


करतारपुर कॉरिडोर: वीजा फ्री एंट्री पर पाकिस्तान राजी, अन्य मसलों पर दिया समर्थन का वादा

देश के करीब 37 फीसदी स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं, असम की हालत सबसे खराब

पंजाब: सीएम अमरिंदर से तनातनी के बीच सिद्धू का मंत्री पद से इस्तीफा, राहुल गांधी को दी जानकारी