Parliament Session 2022: 18 जुलाई से शुरू होगा संसद का मॉनसून सत्र, इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
राज्यसभा सचिवालय के बुलेटिन में कहा गया है कि राज्यसभा का 257 वां सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा. संसद का यह मानसून सत्र खास रहने वाला है क्योंकि 18 जुलाई को ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान है.
Monsoon Session Of Parliament 2022 : संसद (Parliament) का मानसून सत्र (Monsoon Session) 18 जुलाई से शुरू होगा और अगस्त के दूसरे हफ्ते में 12 अगस्त तक चलेगा. लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) के बयान के अनुसार, 17वीं लोकसभा (17th Loksabha) का नौवां सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा और इसके 12 अगस्त तक चलने की संभावना है.
वहीं, राज्यसभा सचिवालय के बुलेटिन में कहा गया है कि राज्यसभा का 257 वां सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा. संसद का यह मानसून सत्र खास रहने वाला है क्योंकि 18 जुलाई को ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान है. मानसून सत्र में 18 जुलाई से 12 अगस्त के बीच कुल 17 कार्यदिवस पड़ रहे हैं.
इस सत्र में सरकार कई विधेयकों (Bills) को सदन (Parliament House) में पेश कर सकती है. इनमें संसदीय समिति (Parliamentary Committee) के समक्ष विचारार्थ भेजे गए 4 विधेयक शामिल हैं .संसद (Parliament) के मानसून सत्र (Monsoon Session) के हंगामेदार रहने के आसार हैं. कांग्रेस प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पूछताछ, महंगाई (Inflation), बेरोजगारी (Unemployment), अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) और अन्य अहम मुद्दों को लेकर सरकार को घेर सकती है.
Maharashtra New Government: एकनाथ शिंदे के सीएम बनने पर उद्धव ठाकरे की आई पहली प्रतिक्रिया, दिया ये बयान