नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र चल रहा है. बुधवार का दिन भी लोकसभा में हंगामे के ही नाम रहा. कांग्रेस और टीएमसी समेत ज्यादातर विपक्षी पार्टियों ने जासूसी कांड और कृषि कानूनों के मुद्दे पर सदन नहीं चलने दिया. वहीं लोकसभा में आज ऐसा दृश्य भी देखने को मिला जब विपक्ष के सांसदों ने सदन में कागज फाड़कर हवा में उड़ाया.


लोकसभा में आज का नजारा शर्मसार करने वाला था. हवा में लहराते कागज के टुकड़ों को लोकसभा टीवी के प्रसारण में साफ देखा जा सकता है. आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस और विपक्ष के बाकी सांसदों ने एक बार फिर जासूसी कांड के मुद्दे पर हंगामा करना शुरू किया. इनमें से कुछ सांसद कृषि कानूनों के विरोध में भी हंगामा कर रहे थे. सबसे पहले प्रश्नकाल और 12 बजे शुरू हुए शून्यकाल में हंगामा लगातार जारी रहा.


हवा में उछाली तख्ती


शून्य काल में करीब आधे घंटे की कार्यवाही चली थी कि सदन के वेल में हंगामा कर रहे विपक्षी सांसदों ने एक-एक करके कागज के टुकड़े अध्यक्ष की कुर्सी के आगे फेंकना शुरू किया. कागज के टुकड़े फेंकने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेस और टीएमसी के सांसद शामिल थे. इसी बीच पंजाब से कांग्रेस के सांसद रवनीत बिट्टू ने हाथ में ली हुई अपनी तख्ती हवा में उछाल दी जो ऊपर प्रेस गैलेरी में जा गिरी.


इस घटना के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. वैसे इन सदस्यों की हरकत उन पर भारी पड़ सकती है क्योंकि सूत्रों के मुताबिक सरकार इस घटना में शामिल करीब 10 सांसदों के निलंबन की तैयारी कर रही है. जल्द ही इन सांसदों के निलंबन के लिए सदन में एक प्रस्ताव लाया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: विपक्ष के हंगामे के चलते बार-बार सदन की कार्यवाही स्थगित होने पर लोकसभा के स्पीकर और राज्यसभा के चेयरमैन ने जताई नाराजगी