नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच देश में इस साल मॉनसून सामान्य रहने का अनुमान है. ये पूर्वानुमान मौसम विभाग ने बताया है. इस साल सामान्य से 96 फीसदी से 104 फीसदी तक बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने जून से सितंबर तक का दीर्घावधि अनुमान जारी किया है.
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में सचिव राजीवन ने बताया, दक्षिण पश्चिम मॉनसून में दीर्घावधि औसत के हिसाब से 98 फीसदी बारिश होगी. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में सचिव एम राजीवन ने कहा कि इस बार मॉनसून सामान्य रहेगा. यह देश के लिए अच्छी खबर है और इससे कृषि क्षेत्र से अच्छे परिणाम मिलेंगे.
दिल्ली में अगले 5-6 दिन कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में आज बादल छाए रहने और तेज हवाएं चलने से तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस बारे में बताया. शहर में आज सुबह न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान करीब 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
राष्ट्रीय राजधानी में कल अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो इस मौसम में अब तक का सर्वाधिक तापमान है. न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा था. आईएमडी ने बताया कि अगले पांच छह दिन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है.
राजस्थान के कई हिस्सों में आंधी व बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में राजस्थान के कई हिस्सों में आंधी और बूंदाबांदी का अनुमान जताया है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते 16 अप्रैल को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी व छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
वहीं, 17 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान के जयपुर और भरतपुर संभाग में दोपहर के बाद या शाम के समय हल्की बारिश होगी. जबकि 18 अप्रैल से एक बार पुनः मौसम शुष्क रहेगा. एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 20-21 अप्रैल को सक्रिय होगा जिससे राज्य में फिर कहीं-कहीं आंधी और हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी. आगामी दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-
Bengal Elections: चुनावी राज्य में कोरोना का असर नहीं? टेस्टिंग मामले में काफी पीछे है बंगाल