Delhi Monsoon Update: दिल्ली में 13 दिनों की देरी के बाद आज मानसून के पहुंचने की संभावना
दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक जा सकता है.
![Delhi Monsoon Update: दिल्ली में 13 दिनों की देरी के बाद आज मानसून के पहुंचने की संभावना Monsoon to hit Delhi today, rainfall expected continue five to six days Delhi Monsoon Update: दिल्ली में 13 दिनों की देरी के बाद आज मानसून के पहुंचने की संभावना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2018/07/16203617/2018_7img16_Jul_2018_PTI7_16_2018_000119B.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 13 दिनों की देरी के बाद आज मानसून के पहुंचने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आईएमडी के अधिकारियों के मुताबिक पिछले 15 सालों के दौरान ऐसा पहली बार है जब दिल्ली में मानसून इतनी देरी से पहुंचेगा. आम तौर पर दिल्ली में मानसून के पहुंचने की तारीख 27 जून तय मानी जाती है.
आईएमडी ने एक वक्तव्य में कहा, "दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों व पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ और हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं." इसके परिणामस्वरूप दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में अगले पांच से छह दिनों के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की उम्मीद है. इससे पहले 2012 में मानसून सात जुलाई को दिल्ली में पहुंचा था जबकि 2006 में मानसून ने नौ जुलाई को राजधानी में दस्तक दी थी.
कुछ हिस्सों में 10 दिन पहले ही पहुंचा मानसून
बता दें, केरल में दो दिन की देरी से पहुंचने के बाद मानसून देश के पूर्वी, मध्य और उत्तर-पश्चिम के कुछ हिस्सों में 10 दिन पहले ही पहुंच गया था. लेकिन इसके बाद इसके आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं रहीं. मानसून कमजोर होकर रुक रुककर आगे बढने लगा.
मौसम विभाग ने इससे पहले कहा था कि राजधानी में मानसून अपने तय समय से 12 दिन पहले ही 15 जून को दस्तक दे देगा. एक जून को मानसूनी सीजन शुरू होने के बाद से अब तक दिल्ली में 44.1 मिमी बारिश हुई है जो सामान्य यानी 104.2 मिमी से 58 प्रतिशत कम है.
ये भी पढ़ें-
मसूरी के कैम्पटी फॉल का वीडियो दिखा सरकार ने चेताया, क्या ऐसे रुकेगी कोरोना की तीसरी लहर?
पंजाब में कोविशील्ड वैक्सीन खत्म, एक दिन का रह गया स्टॉक, सीएम अमरिंदर ने लगाई केन्द्र से गुहार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)