निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी 'स्काईमेट' ने मंगलवार को कहा था कि मानसून दो दिन की देरी के साथ चार जून को केरल में दस्तक देगा. आईएमडी ने कहा कि मानसून की शुरुआत की तारीख के बारे में उसका पूर्वानुमान पिछले 14 सालों में 2015 को छोड़कर हमेशा सही साबित हुआ है.
ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का बेस्ट गेंदबाज, कहा- इंग्लैंड में कर सकते हैं कमाल
संस्था ने कहा, "अंडमान सागर, निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी भाग और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में 18 से 19 मई के बीच दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं."
मौसम विभाग ने पिछले महीने कहा था कि इस साल मानसून में सामान्य बारिश होने के आसार हैं. देश के अलग अलग हिस्सों में लगभग 96 फीसदी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें:
IPL: IPL की ट्रॉफी लेकर मंदिर पहुंची नीता अंबानी, मुंबई की जीत के लिए लगातार कर रही थी प्रार्थना
IPL इनाम राशि: विजेता-उप विजेता टीम, किस खिलाड़ी को कितने करोड़-लाख मिले, पेश है पूरी लिस्ट