दिल्लीवासियों के लिए गुड न्यूज, पहुंच गया मानसून, जानें जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कब होगी बारिश
Weather Update: मौसम रोज नई करवट ले रहा है. आईएमडी का कहना है कि अगले 2-3 दिनों में दिल्ली में मानसून आने की संभावना है. जिससे दिल्लीवासियों को जल्द ही उमस और गर्मी से राहत मिल सकती है.
![दिल्लीवासियों के लिए गुड न्यूज, पहुंच गया मानसून, जानें जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कब होगी बारिश Monsoon Update good news for delhi Where and when will monsoon 2024 enter Jammu Kashmir Uttarakhand Himachal IMD has issued date दिल्लीवासियों के लिए गुड न्यूज, पहुंच गया मानसून, जानें जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कब होगी बारिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/27/ebb5d315863185a00530539dde3c3f5717195003029831006_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weather Update: गर्मियों में कम बारिश और जल संकट से जूझ रहे उत्तर-पश्चिम भारत को आखिरकार राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 से 4 दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं. आईएमडी ने बताया है कि दिल्ली एनसीआर में मानसून असल में किस तारीख को आएगा और कब राजधानी वालों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी.
दरअसल, परंपरागत तौर पर जम्मू-कश्मीर में 25 जून तक बारिश हो जाती है, जबकि राजधानी दिल्ली में जून के आखिरी दिन मानसून की पहली बारिश होती है. इसके साथ ही मानसून 8 जुलाई से पहले पूरे देश में छा जाता है. हालांकि, अब तक की प्रगति तय समय पर होती दिख रही है, जिससे सूखे से जूझ रहे इलाकों में उम्मीद और राहत की लहर दौड़ रही है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदलेगा मौसम
आईएमडी के मुताबिक, अच्छी खबर यह है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही गरज के साथ बारिश, बिजली और तेज हवाएं चलेंगी. इसके अलावा 26 और 27 जून को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान में भी छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है, जबकि, 28-30 जून से बारिश होने की उम्मीद है.
अगले 3 से 4 दिनों में उत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक 26-30 जून को उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में, 29-30 जून और 1 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 1 जुलाई को पूर्वोत्तर राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है. जबकि, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में 28-30 जून और 1 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना है.
IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी ने गुरुवार (27 जून) को पश्चिमी राजस्थान, 27-29 जून तक पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड, 28-30 जून तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 29-30 जून को हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और 29 जून से 1 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच भारी बारिश की संभावना के बावजूद, अगले दो दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान स्थिर रहने का अनुमान है, जिसके बाद 3-5 डिग्री सेल्सियस की महत्वपूर्ण गिरावट दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ें: इमरजेंसी पर ओम बिरला के बयान से खफा राहुल गांधी, मुलाकात के बाद बोले- 'स्पीकर को ऐसा...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)