Monsoon Update: देश के कई राज्यों में मानसून की फुहारें बरस रही हैं लेकिन कई राज्य अभी भी इसके लिए तरस रहे हैं. जिन राज्यों में बारिश नहीं हो रही है वहां के लोगों को देह जलाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. लोग आस लगाए बैठे हैं कि जल्द से जल्द उनके यहां भी मानसून पहुंचे. ऐसे में यह जानना हमारे लिए अहम है कि देश में मानसून कहां कहां पहुंचा है और किन किन इलाकों के लोगों को बारिश के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.


इन इलाकों में मानसून की फुहार के लिए तरस रहे हैं लोग


मौसम विभाग ने बताया कि 30 जून तक मानसून पूर्वी राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों को छोड़कर मानसून पूरे देश में फैल चुका है. मौसम विभाग ने बताया कि मानसून रेखा बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर में करीब 15 दिनों से रुकी हुई है.


कब तक पहुंचेगा मानसून


पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने बताया कि दिल्ली समेत बाकी हिस्सों में मानसून के पहुंचने को लेकर उन्होंने कहा कि 11 जुलाई के आसपास इन राज्यों में मानसून पहुंच जाएगा. उन्होंने अनुमान जताया कि इस महीने देशभर में अच्छी बारिश हो सकती है. उन्होंने बताया कि आठ जुलाई से बारिश संबंधी गतिविधियां तेज हो सकती हैं.


7 जुलाई तक भीषण गर्मी 


मौसम विभाग ने बताया है कि 7 जुलाई तक एक बार फिर देश को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. 7 जुलाई के बाद बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है जिसके बाद मानसून फिर से रफ्तार पकड़ सकता है.


प्री मानसून बारिश से दिल्ली को राहत


इससे पहले मौसम विभाग ने अंदाजा जताया था कि 2-4 जुलाई के बीच दिल्ली में प्री मानसून बारिश होगी. जिसके बाद दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक 8 से 10 जुलाई तक मानसून के दिल्ली पहुंचने की संभावना है.


आज का विचार: इन 6 आदतों से व्यक्ति को दूर ही रहना चाहिए, नहीं मिलता है धन, मान सम्मान में भी आती है कमी