Monsoon Rain: हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में करीब 2 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया. जिसके बाद दिल्ली सरकार के सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग ने बाढ़ की चेतावनी जारी की है. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ रहा है और इसके कल सुबह 11 बजे तक खतरे के निशान 205. 33 मीटर को पार करने की आशंका है.
खतरे के चलते दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मौके पर मुआयना करने अपनी टीम के साथ पहुंचीं. जानकारी के मुताबिक करीब तीस हज़ार से ज्यादा लोगों को यमुना के आसपास के इलाकों से इवैक्वेट किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 24 घंटे में 150 मिमी बारिश हुई है. यानी सीजन में जितनी बारिश होती है, उसकी 20 प्रतिशत पिछले 24 घंटे में ही हो चुकी है. बीते दिन दिल्ली में रेड अलर्ट जारी किया गया था, आज के लिए भी येलो अलर्ट जारी है यानी बारिश के होना एक बार फिर तमाम चुनौतियां दिल्ली में लेकर आएगा.
क्या है व्यवस्था?
गांधी नगर के एसडीएम विवेक कुमार नरेश ने बताया कि यमुना का जलस्तर 203 मीटर के आसपास है, शाम तक हमारे इलाके में 205 मीटर तक हो जाएगा जिसके मद्देनजर इस वक्त यमुना में हमारी 15.16 बोट इमरजेंसी मोड पर हैं. साथ ही और भी जिलों की तरफ से भी बोट की तैयारी कर रखी है. लोगों को आसपास का इलाका खाली करने के लिए और लोगों को इवैक्वेट कर इलाके के स्कूल में ले जाया जा रहा है.
उन्होंने आगे बताया कि यमुना के आसपास के इलाके को खाली कराने के लिए हमने सिविल डिफेंस को भी लगाया है. उन्होंने कहा कि हमारे इलाके में फिलहाल जलस्तर इतना नहीं है. जिसके कारण लोगों से इलाका खाली करवाया जाए, लेकिन अलर्ट को देखते हुए लोगों को निर्देश जरूर दिए गए हैं. हालांकि पानी बढ़ने की सूरत में जगह खाली करने के लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं. साथ ही हमने इवैक्वेशन की जरूरत पड़ने पर स्कूल में खाने पीने रहने की व्यवस्था की है.
ये भी पढ़ें - पानी में खिलौने जैसे बही कारें, दिल्ली, पंजाब, गुरुग्राम के दहलाने वाले वीडियो