Monsoon Update: देश में कई राज्य इस समय प्रचंड गर्मी और हीटवेव से जूझ रहे हैं. हीटवेव की वजह से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. हीटवेव की वजह से दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश में बुरा हाल है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले चार दिनों में देश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है. 


कई राज्यों में पारा 50 डिग्री तक पहुंच चुका है. हालांकि कुछ राज्यों में हुई हल्की फुल्की बारिश से तापमान में गिरावट हुई है. इसके बाद भी तापमान 43 से 44 डिग्री तक बना हुआ है.  दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार के लोग इस समय मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 


महाराष्ट्र में आ चुका है मानसून 


मानसून 6 जून को महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में दस्तक दे चुका है. मानसून अब रत्नागिरी और सोलापुर की ओर बढ़ रहा है. 9 10 जून तक मानसून मुंबई में आ सकता है. 


दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कब आएगा मानसून 
 
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 27 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है. इसे पहले दिल्ली में प्री मानसून की हल्की फुल्की बारिश हो सकती है, जिस वजह से लोगों को राहत मिल सकती है. वहीं, उत्तर प्रदेश में मानसून 24 से 25 जून के आसपास राजधानी लखनऊ में आ सकता है, जिसके बाद यहां अच्छी बारिश हो सकती है. 


राजस्थान में मानसून को लेकर अपडेट 


मौसम विभाग के अनुसार,राजस्थान में मानसून 20 जून तक प्रवेश कर सकता है. इसके बाद राज्य में अच्छी बारिश हो सकती है और लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी. 


यह भी पढ़ें: NDA Government Formation: नई सरकार में सहयोगियों की कितनी चलेगी? वन टू वन मीटिंग के बाद किसकी लॉटरी लगेगी


बिहार और झारखंड में कब आएगा मानसून 


IMD के अनुसार, बिहार में 10 से 12 जून के बीच में मानसून आ सकता है. वहीं अगर झारखंड की बात करें तो यहां पांच दिनों की देरी से मानसून 15 जून तक प्रवेश करेगा.