Monsoon Update: जल्द मिलेगी राहत! यूपी, बिहार में होगी बारिश, जानें मौसम विभाग ने क्या की भविष्यवाणी?
Monsoon Update:आईएमडी के मुताबिक 4-5 दिनों के बाद बिहार-यूपी के कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है. विभाग के अनुसार देश के उत्तरी राज्य भीषण गर्मी की चपेट है.
Monsoon Update: उत्तर भारत गर्मी की चपेट में है. ऐसे में गर्मी से राहत को लेकर बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए मौसम विभाग ने ताजा अपडेट दिया है. विभाग ने बताया कि पिछले साल की बात करें तो मार्च और अप्रैल में जितने भी जिस पश्चिमी विक्षोभ रहे थे, सब ऊपर से निकल गए थे सिर्फ कश्मीर और उसके आसपास के इलाकों में प्रभाव रहा था. इस साल फरवरी में भी ऐसा ही रहा. मई के महीने में एक्टिविटी होती रही मध्य भारत के क्षेत्रों में तो मौसम सुहाना रहा, लेकिन पूर्वी भारत में कोई एक्टिविटी नहीं थी. जिसकी वजह से तापमान बढ़ा रहा.
बिहार, झारखंड,छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 हफ्ते से ज्यादा दिनों से हीटवेव आ रही है, लेकिन अब राहत मिलने की उम्मीद है. सैटेलाइट तस्वीरों में दिखाया गया कि पश्चिम बंगाल के पास एक बादलों का पैच देखा जा रहा है. विभाग ने कहा कि हमारा अनुमान है कि आज से पश्चिम बंगाल में हीटवेव नहीं रहेगी, आंध्र प्रदेश में भी नहीं रहेगी. बिहार में यही बादलों का पैच आने वाला है. आज (19 जून) बिहार के कुछ इलाकों में भी लू को लेकर रेड अलर्ट है लेकिन कल के बाद से लू खत्म हो जाएगी.
बिहार में लू को लेकर रेड अलर्ट
विभाग ने बताया कि एयर टू एयर वैरिएशन होता है. जब वेदर एक्टिविटी नहीं रहती है तो तापमान बढ़ा रहता है. थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी नहीं रहती है तो मौसम ड्राई रहता है और तापमान बढ़ा रहता है. ओडिशा के अंदरूनी इलाकों में दो-तीन दिन तक लू रह सकती है. झारखंड में एक-दो दिन रह सकती है. बिहार में हमने आज भीषण लू का रेड अलर्ट दिया है लेकिन हमारा अनुमान है कि 48 घंटे के बाद इन इलाकों में भी लू नहीं रहेगी, जिससे राहत मिल जाएगी.
दिल्ली में बारिश का कारण बिपरजॉय साइक्लोन के जाने के बाद का कुछ अवशेष है. अरेबियन महासागर से बहुत ज्यादा मॉइश्चर आ रहा है, जिसकी वजह से कल राजस्थान में 20 सेंटीमीटर बारिश हुई थी. ऐसे में आज भी अनुमान है कि राजस्थान में 20 सेंटीमीटर बारिश हो सकती है. मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है और अगले 3-4 दिनों के बाद पूर्वांचल और बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश भी देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें:-