Monsoon Update: भारत (India) में इस साल मॉनसून (Monsoon) के मौसम में लगाए गए अनुमान के मुताबिक बारिश सामान्य से अधिक हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसकी जानकारी दी. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, इस मॉनसून सामान्य से अधिक बारिश होने के पूरे अनुमान बने हुए हैं. 


उन्होंने कहा कि मात्रात्मक रूप से यह लंबी अवधि के औसत (एलपीए) का 103 प्रतिशत होगा. आईएमडी ने इस अप्रैल में नया एलपीए पेश किया था, जो 1971-2020 के दक्षिण-पश्चिम मानसून के मौसम की बारिश के आंकड़ों पर आधारित है. फिलहाल, एलपीए 87 सेमी या 870 मिमी है.


सामान्य से अधिक बारिश का पूवार्नुमान


मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की बारिश मध्य और दक्षिणी भारत में सामान्य से अच्छा रहेगा, जबकि उत्तर पश्चिमी के साथ पूर्वोत्तर में मानसून सामान्य रहेगा. आईएमडी ने राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के लिए 106 प्रतिशत से अधिक यानी सामान्य से अधिक बारिश का पूवार्नुमान जारी किया है. 


दिल्ली में आज फिर बारिश की संभावना


दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को चली तेज आंधी और बारिश का असर अभी भी मौसम पर दिखाई दे रहा है. इसकी वजह से न्यूनतम तामपान में भारी गिरावट दर्ज की गई है और अधिकतम तापमान भी सामान्य से कम रिकॉर्ड हुआ है. ऐसे में भीषण गर्मी से राहत जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार की शाम को एक बार फिर से मौसम में बदलाव होगा. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आंशिक बादल छाए रहेंगे और  गरज-चमक का अनुमान है.


वहीं 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. इसके अलावा हल्की बारिश भी हो सकती है. 2 से 6 जून तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन दिन के समय तेज हवाएं चल सकती हैं. गुरुवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आस-पास रहने का अनुमान है, हालांकि एक सप्ताह तक लू चलने के आसार नहीं हैं. इस दौरान गर्मी का सितम बढ़ेगा.


यह भी पढ़ें.


Singer KK Death: कोलकाता में सिंगर केके का निधन, कंसर्ट के बाद पड़ा दिल का दौरा


Sidhu Moose Wala Cremation: पसंदीदा ट्रैक्टर पर निकली मूसेवाला की अंतिम यात्रा, दूल्हे की तरह सजाया गया, उमड़े सैकड़ों लोग