Monsoon Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में चिलचिलाती गर्मी और लू से लोग परेशान हैं. हालांकि, देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है लेकिन उत्तर और पश्चिम इलाकों के कई राज्यों में लोग अभी भी मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  इस बीच मौसम विभाग ने 26 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार में भारी बारिश हो सकती है. जबकि, दिल्ली में सोमवार शाम आसमान में बादल छाये रहे और लुटियंस दिल्ली समेत कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई.


इसके पहले केरल और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में मानसून ने 30 मई तक दस्तक दे दी थी. केरल के कोट्टायम जिले के कई इलाकों में मानसून की पहली बारिश भी हो चुकी है. इस बीच आईएमडी का कहना है कि बिहार में 25 और 26 जून, 2024 को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि, उत्तराखंड में आगामी 28 और 29 जून, को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है.


3-4 दिनों में दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना


मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 30 जून तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना दिख रही है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में जब तक मानसून की एंट्री नहीं होती, तब तक उमस भरी गर्मी का मौसम बना रहेगा. आईएमडी के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.






जानिए दिल्ली में कब आएगा मानसून?


आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया है कि राजधानी दिल्ली में मानसून के आने की तारीख 30 जून की है. हालांकि, ऐसा कई बार हुआ है कि इस तय समय से पहले ही मानसून ने दिल्ली में एंट्री मारी है. इसके अलावा कई बार काफी इंतजार भी करना पड़ा. ऐसे में मौसम विभाग का मानना है कि आगामी 30 जून के आसपास मानसून का आगमन हो सकता है.


ये भी पढ़ें: 'मैंने तीन कॉल किए', 'हमें कोई जवाब नहीं मिला', स्‍पीकर पद पर छिड़ी जंग, पढ़ें राजनाथ, राहुल के दावे