Monsoon Update: आ गया मानसून! मुंबई में अगले 4 5 दिन झमाझम बारिश, यलो अलर्ट जारी
Monsoon Update: मौसम विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में अगले करीब 5 दिनों के दौरान तेज बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है. जिसकी वजह से यलो अलर्ट जारी किया गया है.
Monsoon Update: देश भर में मौसम के अलग अलग हाल है. कहीं बारिश है तो कहीं गर्मी. ऐसे में मुंबई वासियों के लिए खुशखबरी सामने आई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम शहर में आज यानी शनिवार (24 जून) को मानसून पहुंचने की उम्मीद है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से मुंबई की सड़को में पानी भर गया है.
बृहन्मुंबई नगर निगम ने ट्वीट करके जानकारी दी कि मुंबई शहर और उपनगरों में आज बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश की भविष्यवाणी की है.
VIDEO | Rain lashes parts of Mumbai, leading to waterlogging in several areas. pic.twitter.com/nrBlxVR8qY
— Press Trust of India (@PTI_News) June 24, 2023
यलो अलर्ट किया गया जारी
विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 5 दिनों तक मौसम खराब रहने की आशंका है. जिसकी वजह से यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने पहले कहा था कि मानसून 24 जून तक मुंबई पहुंचने की संभावना है, लेकिन अभी तक औपचारिक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
तेज बारिश की संभावना
आईएमडी के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, अगले 2 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड में दक्षिण.पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं.आईएमडी ने पहले कहा था कि मानसून में देरी के कारण कुछ राज्यों में बारिश में कमी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा में 26 जून तक भारी से बहुत तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं बिहार और अरुणाचल प्रदेश में आज भारी बारिश होने की संभावना है.
उत्तर पश्चिम भारत में, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 27 जून तक भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. वही 24.26 जून तक उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें:-
Election 2024: पटना की मीटिंग से पहले बीजेपी के खिलाफ कब-कब एकजुट हुआ विपक्ष, जानें क्या रहा नतीजा