नई दिल्ली: देश में मानसून अब तेजी से सक्रिय हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. कर्नाटक से मध्य प्रदेश तक भारी बारिश से बेहाल हैं. मानसून की बारिश ने गर्मी से बेहाल जनता को बेहद राहत पहुंचाई है. इस साल मानसून तय समय से तीन दिन पहले 28 जून को केरल पहुंचा.
कर्नाटक के शिमोगा में खिसकी जमीन
मध्य प्रदेश से सीहोर में लगातार बारिश से सड़कों पर पानी जमा है. घरों में भी पानी घुस रहा है. रतलाम में भी बारिश बारिश ने मुश्किल बढ़ा दी है. परसों और कल हुई बारिश ने शहर की सड़कों का बुरा हाल कर दिया. तो वहीं, कर्नाटक के शिमोगा में भी बारिश लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई. यहां के जमीन खिसकने की घटना भी हुई है.
राजधानी दिल्ली में लुड़का पारा
राजधानी में आज तड़के हुई बारिश के बाद पारा पहले ही लुढ़क गया था और पारा इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री नीचे 24.2 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग में अतिरिक्त महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों में यह पूरे देश को कवर कर लेगा, यानी तय समय से एक पखवाड़े पूर्व ही पूरे देश में मॉनसून पहुंच जाएगा.
दिल्ली में 29 जून को पहुंचता है मानसून
गौरतलब है कि दिल्ली में मानसून सामान्यत: 29 जून को पहुंचता है, जबकि पश्चिम राजस्थान के श्रीगंगानगर में यह सबसे अंत में 15 जुलाई को पहुंचता है. मौसम विभाग ने कहा, ‘‘ दक्षिण-पश्चिम मानसून गुजरात के कुछ अन्य हिस्सों, पूर्वी राजस्थान के अधिकतर हिस्से, पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्से, पूरे हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तरप्रदेश के शेष हिस्से, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में पहुंच गया है.’’
यह भी पढ़ें-
अमेरिका: अखबार के दफ्तर में घुसा बंदूकधारी, अंधाधुंध फायरिंग कर ली 5 लोगों की जान
भारत दौरे पर निक्की हेलीः पाकिस्तान को आतंकियों की शरणस्थली बनने पर दी कड़ी चेतावनी
एयर इंडिया फ्लाइट की पटना में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी 124 यात्री सुरक्षित
शुजात बुखारी हत्या: J&K पुलिस का खुलासा, पाकिस्तान ने रची साजिश, लश्कर ने दिया अंजाम