Monu Manesar: 'गोरक्षकों के ग्रुप में शेयर किए गए थे नासिर-जुनैद की गाड़ी के नंबर', मोनू मानेसर से पूछताछ में हुआ खुलासा
Monu Manesar Arrested: राजस्थान पुलिस ने हरियाणा से मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद राजस्थान पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है. जिसके बाद कई बातें सामने आई हैं.
Monu Manesar: जुनैद-नासिर हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी मोनू मानेसर इस वक्त पुलिस रिमांड पर है. मोनू मानेसर एक के बाद एक कई राज खोल रहा है. इस बीच उसने कबूला है कि गोरक्षकों ने नासिर, जुनैद की हत्या से एक हफ्ते पहले ही उसे दोनों के बारे में जानकारी दी गई थी. साथ ही दोनों की गाड़ी का नंबर और मोबाइल नंबर गोरक्षकों के ग्रुप में शेयर किया गया था. इसके साथ ही उसने ये भी कबूला है कि जुनैद-नासिर की बोलेरो कार में गाय नहीं थी. दोनों को सबक सिखाने के लिए उसने 8 दिन पहले ही हत्या की पूरी प्लानिंग की थी.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नासिर और जुनैद की हत्या से करीब एक हफ्ते पहले नासिर और जुनैद की गाड़ी और मोबाइल का नंबर गोरक्षकों के ग्रुप में शेयर किया गया. इसके बाद दोनों को मारने की योजना बनाई गई. दरअसल, जुनैद-नासिर हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर को पुलिस ने बीते मंगलवार को हरियाणा के मानेसर से गिरफ्तार किया है. हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उसे राजस्थान पुलिस को सौंप दिया गया, जिसके बाद उसे पुलिस डिमांड पर लिया गया है.
मोनू मानेसर से पूछताछ में कई बातें आई सामने
मोनू मानेसर ने पूछताछ के दौरान ये भी बताया कि जुनैद और नासिर को सबक सिखाने के लिए 8 दिन पहले ही अपहरण और हत्या का पूरा प्लान तैयार किया गया था. मोनू मानेसर का कहना है कि जुनैद-नासिर की हत्या के बाद वो देश से फरार हो गया था. उसने बताया कि यह पहले ही तय हो चुका था कि जुनैद और नासिर को कब और कहां से उठाना है और इसके लिए वो घटना से 2-3 दिन पहले ही राजस्थान सीमा के पास सारी स्थितियां जांचकर आया था. जुनैद और नासिर की गाड़ी नंबर से लेकर मोबाइल नंबर तक की जानकारी वारदात में शामिल उसके एक साथ ने दी थी.
यह भी पढ़ें:-