Lok Sabha Elections 2024: अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव कई मायनों में अहम होने वाला है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी हैट्रिक लगाने का दम भर रही है तो वहीं कांग्रेस पार्टी कई राजनीतिक दलों को इकट्ठा करके बने गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) के सहारे इसे रोकने की कोशिश करेगी. इन सब के बीच न्यूज संस्थान सर्वे भी कर रहे हैं और अनुमान लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि अगली बार किसकी सरकार?


इंडिया टुडे सी-वोटर ने हाल ही में एक सर्वे कराया है. जिसमें एक बार फिर बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया. वहीं, नए गठबंधन इंडिया फिर से विपक्ष की भूमिका निभाते नजर आने वाला है. सर्वे के मुताबिक अगर अभी चुनाव होते हैं तो एनडीए को 306 सीटें और इंडिया को 193 और अन्य के खाते में 44 सीटें जा सकती हैं. इस लिहाज से एनडीए को इस बार नुकसान उठाना पड़ सकता है.


एनडीए को कहां होगा नुकसान और इंडिया को मिलेगा फायदा


इस सर्वे के मुताबिक केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और बिहार ऐसे राज्य हैं जहां पर एनडीए को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इन सभी राज्यों में नए गठबंधन इंडिया को फायदा होने का अनुमान लगाया गया है. आइए जानते हैं इन राज्यों के आंकड़े क्या कहते हैं...


केरल की अगर बात करें तो यहां पर इंडिया को 20 सीटें मिल सकती हैं और वोट शेयर 81 प्रतिशत रह सकता है. एनडीए को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में इंडिया को 24 सीटें और वोट शेयर 57 प्रतिशत और एनडीए को 18 सीटें और वोट शेयर 39 प्रतिशत रहने का अनुमान है.


महाराष्ट्र की बात की जाए तो यहां भी एनडीए को नुकसान को होता दिख रहा है. जहां इंडिया गठबंधन को 28 सीटें और वोट शेयर 45 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है वहीं, एनडीए को 20 सीटें और वोट शेयर 40 प्रतिशत रहते दिखाया गया है. बिहार में भी यही कहानी बताई गई. इंडिया को 26 सीटें और वोट शेयर 47 प्रतिशत और एनडीए 14 सीटें वोट शेयर 43 प्रतिशत तक रहने का अनुमान लगाया गया है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: पार्टी अलग-अलग पर धंधा एक! चुनाव से पहले ED की दबिश में खुले नेताओं के 'राज'