Sidhu Moose Wala Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस (Sidhu Moose Wala Murder Case) में पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सब पर आरोप है कि इन्होंने शूटर्स को रैकी और लॉजिस्टिक स्पोर्ट प्रोवाइड की है. वहीं गिरफ्तार लोगों में से एक केकड़े ने शूटर्स को मूसेवाला की सारी जानकारी दी थी.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में आरोपी केकड़ा के गिरफ्त में आन के बाद से मर्डर मिस्ट्री के कई रहस्यों से पर्दा उठने लगा है. दरअसल, पूछताछ के बाद अब तक की जांच में पुलिस को पता चला है कि गोल्डी बरार और सचिन थपन के इशारे पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी. साथ ही पूछताछ में ये भी सामने आया ये भी पता चला कि पिछले काफी समय से मूसेवाला की हत्या की प्लानिंग चल रही थी.
मनप्रीत भाऊ के जरिए शूटर्स तक गाड़ी पहुंची
जानकारी के मुताबिक, प्रभदीप ने जनवरी में हरियाणा से आए शूटर को रहने की जगह दी. दोनों ने मिलकर पहले मूसेवाला की रेकी की और फिर आरोपी मोनू डागर ने दो शूटर्स का इंतजाम किया जिसके बाद शूटर्स की पूरी टीम तैयार की गई. बताया जा रहा है कि, पवन बिश्नोई और नसीब ने बुलेरो गाड़ी मुहैया कराई थी. साथ ही सारस मिंटू ने मनप्रीत भाऊ से दो शूटर्स को गाड़ी देने को कहा और मनप्रीत मन्ना ने कोरोला गाड़ी मनप्रीत भाऊ के जरिए शूटर्स तक पहुंचाई.
लॉरेंस बिश्नोई का अब तक नाम किसी आरोपियों ने नहीं लिया
पूछताछ में ये भी सामने आया कि, गोल्डी बरार और सचिन लगातार निर्देश दे रहे थे. गोल्डी बरार के निर्देश पर केकड़ा वारदात के दिन मूसेवाला के घर गया और मूसेवाला के घर से निकलने की जानकारी शूटर्स को दी. वहीं, मूसेवाला मर्डर केस में आरोपियों ने पूछताछ में अब तक लॉरेंस बिश्नोई का नाम नहीं लिया है.
मूसेवाला की कार में लगीं 20 से ज्यादा गोलियां
हमलावरों ने 29 मई के दिन मूसेवाला की गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. उनकी गाड़ी में कम से कम 20 से ज्यादा गोलियां लगी हैं. इस गोलीबारी में सिद्धू मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई. इस हमले में उनका साथ गाड़ी में सवार उनके एक साथी को हमले के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसकी बाद में मौत हो गई.
घर से 5 किलोमीटर दूर हुआ हमला
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) रविवार को अपनी ब्लैक कलर की थार (Black Color Thar) कार में सवार होकर निकले थे. उनके साथ गाड़ी में उनके दो दोस्त भी सवार थे. सिद्धू मूसेवाला अपने दो दोस्तों के साथ अपनी गाड़ी से निकले तो घर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर ही उन पर हमला हो गया. जिस समय सिद्धू मूसेवाला पर हमला किया गया वह खुद अपनी गाड़ी चला रहे थे. बता दें कि पंजाब की भगवंत मान सरकार ने एक दिन पहले ही सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा कम की थी. उसके एक दिन बाद ही उन पर जानलेवा हमला हो गया. जिसमें उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें.