Moose Wala Murder Case: पंजाब सिंगर मूसेवाला मर्डर केस में एबीपी न्यूज़ ने बड़ा खुलासा किया है. कनाडा में बैठकर पंजाब में सिद्धू मुसेवाला की हत्या को अंजाम देने वाले गोल्डी बरार के गुनाहों की लिस्ट एबीपी न्यज़ लेकर आया है.  पंजाब के मानसा में ताबड़तोड़ 30 से ज्यादा गोलियां बरसाकर सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मुसेवाला की हत्या को अंजाम दिलवाने वाले गोल्डी बरार का पूरा नाम है सतविंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार है.


सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बरार 1994 में पैदा हुआ और BA की डिग्री हासिल कर चुका है. सतविंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार की 5 अलग अलग तस्वीरें पंजाब पुलिस के डोजियर में है. तस्वीरें देखने से पता चलता है की वक्त के साथ गोल्डी बरार अपना हुलिया बदलता रहा है. गोल्डी A+ कैटोगरी का गैंगस्टर है और कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया हुआ है और अब इंटरपोल ने उसके ख़िलाफ़ RCN भी जारी कर दिया है.



डोजियर में गोल्डी बरार के 12 सहयोगियों का पूरा खुलासा किया गया है, जो अपराधिक गतिविधियों में उसके साथ हैं. इसके साथ ही, उन सहयोगियों में पहले नंबर पर नाम है पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का. गोल्डी के सहयोगियों में राजस्थान के गैंगस्टर संपत नेहरा का नाम भी है. ये वही नेहरा जिसने साल 2018 में मुबई जाकर सलमान खान के घर की रेकी की थी.


गोल्डी बरार पर हत्या, हत्या की कोशिश, वसूली जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. गोल्डी पर पंजाब में कुल 16 अपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 4 मामले ऐसे हैं जिनमें वो बरी हो चुका है. कनाडा भागने से पहले गोल्डी की पंजाब के फिरोजपुर और श्री मुक्तसर साहिब में क्रिमिनल एक्टिविटी ज्यादा थी.


ये भी पढ़ें: Moose Wala Murder का पाकिस्तान से जुड़ा तार, खालिस्तानी आतंकी रिंदा ने ISI के इशारे पर रची थी कत्ल की साजिश