पंजाब (Punjab) के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) मर्डर केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब सिद्धू मूसेवाला कि पिस्टल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि सिद्धू की पिस्टल में सिर्फ दो गोलियांं थीं.  पिस्टल की गोलियां सुरक्षा एजेंसियों के सामने सवाल बनकर खड़ी हो गई हैं. सवाल यह है कि बाकी सात गोलियों की जगह खाली क्यों थी?


आत्मरक्षा के लिए हमेशा अपने साथ पिस्टल रखते थे मूसेवाला


29 मई के दिन जिस वक्त सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी को हमलावरों ने ओवरटेक किया, फायरिंग की. उस वक्त सिद्धू मूसेवाला के पास खुद की पिस्टल थी, जिसे आत्मरक्षा के लिए वह हमेशा अपने पास रखते थे. मूसेवाला ने हमलावरों से बचने के लिए गोलियां भी चलाई थी. नए खुलासे से सवाल उठ रहा है कि जिस पिस्टल में नौ गोलियां लोड हो सकती थी, उसमें सात गोलियों की जगह खाली क्यों थी?


सवालों का जवाब ढूंढने में लगी एसआईटी


कातिलों की तलाश में जुटी एसआईटी उन सारे सवालों का जवाब ढूंढने में लगी है, जिसने एक होनहार गायक को हमेशा-हमेशा के लिए छीन लिया. हमलावर कोरोला कार से सिद्धू का पीछा कर रहे थे. जांच से पता चला है कि पीछा करती हुई गाड़ी को देखकर सिद्धू को लगा कोई फैन उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहता है, इसीलिए उन्होंने अपनी गाड़ी को रोक लिया. इसी मौके का फायदा उठाकर हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी और सिद्धू की मौत हो गई.


मूसेवाला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से कई खुलासे


सिद्धू मूसेवाला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनकी हत्या से जुड़ी कई बातों का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट से पता चला कि उनके शरीर पर 19 बुलेट इंजरी थी, और जख्मी होने के 15 मिनट में ही उनकी मौत हो गई थी.  रिपोर्ट से पता चला कि सिद्धू मूसेवाला के शरीर पर 23 जख्म थे.  किडनी, लीवर, रीढ़ की हड्डी समेत कई जगह गोली लगी थी. 14-15 फायर शरीर के अगले हिस्से में लगे थे. वहीं तीन चार गोलियां उनके दाहिने हाथ की कोहनी पर लगी थी. उनके शरीर में तीन से पांच सेमी तक के घाव मिले हैं.


यह भी पढ़ें-


Jammu Kashmir में हालात को लेकर एक्शन में अमित शाह, Target Killing पर आज दूसरी अहम बैठक, गृह मंत्रालय का आ सकता है बड़ा फैसला


Sidhu Moose Wala Postmortem: 'किडनी, लीवर, रीढ़ की हड्डी समेत 19 जगह बुलेट इंजरी,' मूसेवाला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा