Goldy Brar Detained: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता ने अमेरिकी अधिकारियों की तरफ से उनके बेटे की हत्या के मामले के मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को हिरासत में लिए जाने की खबर का शुक्रवार (2 दिसंबर) को स्वागत किया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अहमदाबाद में पुष्टि की कि बराड़ को कैलिफोर्निया में पुलिस ने हिरासत में लिया है और उसे 'निश्चित रूप से भारत लाया जाएगा'. मान ने संवाददाताओं से कहा, 'वह बहुत जल्द पंजाब पुलिस की हिरासत में होगा.'


मनसा में मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि उन्हें अब तक घटनाक्रम के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. पत्रकारों की तरफ से सवाल पूछे जाने पर सिंह ने कहा, 'मेरे पास कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. मुझे मीडिया में आई खबरों से पता चला है कि बराड़ को हिरासत में लिया गया है. अगर ऐसा है तो मैं इसका स्वागत करता हूं.' 


बेटे के कातिल को पकड़ने के लिए 2 करोड़ का इनाम


सिंह ने गुरुवार (1 दिसंबर) को एलान किया था कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के जिम्मेदार गैंगस्टर बराड़ की गिरफ्तारी पर 2 करोड़ रुपये का इनाम वह अपनी तरफ से देंगे, चाहे इसके लिए जमीन ही क्यों न बेचनी पड़े. सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.


बराड़ को गिरफ्तार करने के लिए रेड कॉर्नर नोटिस


लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य सतिंदरजीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी बराड़ ने गायक की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. उसके खिलाफ एक रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था, जो विदेश में एक भगोड़े की गिरफ्तारी और हिरासत की अनुमति देता है. पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला बराड़ 2017 में छात्र वीजा पर कनाडा चला गया था.


एफबीआई के शिकंजे से नहीं बच सका बराड़


जानकारी के मुताबिक अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने मूसेवाला के आरोपी गोल्डी बराड़ का पता लगाया. उसकी कई दिनों से ट्रैकिंग चल रही थी, जिसके बाद कैलिफोर्निया में उसका ठिकाना मिला. एफबीआई ने कुछ दिन पहले गोल्डी को हिरासत में लिया था, जिसके बाद अब भारतीय एजेंसियों से उसके दस्तावेज मांगे गए हैं. गोल्डी को हिरासत में लिए जाने के बाद अब उसकी भारत वापसी हो सकती है. भारतीय एजेंसियां जल्द से जल्द उसके प्रत्यर्पण की तैयारी शुरू कर सकती हैं. 


मूसेवाला की हत्या युवा अकाली नेता विक्की मिड्दुखेरा की पिछले साल हुई हत्या के प्रतिशोध में की गई थी. बराड़ पिछले महीने डेरा सच्चा सौदा के एक अनुयायी की हत्या में भी प्रमुख साजिशकर्ता था.


ये भी पढ़े: अमेरिका में पकड़ा गया सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़, पंजाब CM भगवंत मान ने दी जानकारी