मुरादाबाद: बीजेपी सांसद कुंवर सर्वेश सिंह पर लगा मारपीट का आरोप
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भले ही प्रदेश में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने की बात कर रहे हों लेकिन हकीकत इससे दूर ही नजर आती है. मुराबाद से बीजेपी सांसद सर्वेश कुमार सिंह पर एक शख्स से मारपीट का आरोप लगा है.
पीड़ित शख्स दिव्यांग सोशल वेलफेयर संस्था के मैनेजर हैं. उनका आरोप है कि सर्वेश सिंह ने उनपर जानलेवा हमला किया था और उन्हें जूते चप्पल से बुरी तरह मारा-पीटा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सर्वेश कुमार ने आरोपों से इनकार किया है.
आपको बता दें कि आज मुरादाबाद में सीएम योगी का कार्यक्रम है लेकिन सीएम के पहुंचने से पहले वहां के बीजेपी सांसद पर मारपीट का आरोप लग गया है.
मुजफ्फरनगर में बजरंग दल की गुंडागर्दी मुजफ्फरनगर में बजरंग दल की गुंडागर्दी कैमरे में कैद हुई है. यहां पर बजरंग दल के गुंडों ने दो मुस्लिम युवकों की सरेआम पिटाई की. बजरंग दल का आरोप है कि दोनों मुस्लिम लड़के दो हिंदू लड़कियों को छेड़ रहे थे.
दूसरी ओर पीड़ित लड़कों के मुताबिक लड़की उनकी दोस्त हैं. हैरानी की बात ये है कि पुलिस ने पिटाई खानेवाले लड़कों के खिलाफ ही मामला दर्ज किया है.