लखनऊ: आध्यात्मिक गुरु संत मोरारी बापू ने पुलवामा में हाल में हुए आतंकवादी हमले पर दुख जाहिर करते हुए इसमें शहीद हुए जवानों के परिजन को एक-एक लाख रुपए की मदद का ऐलान किया है. मोरारी बापू ने आज जारी एक बयान में कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए कायराना आतंकवादी हमले में 40 जवान शहीद हो गए. उन्होंने शहीदों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए और घायल हुए जवानों को 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.
मोरारी बापू ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा करते हुए अपील की है कि इस पर राजनीति ना हो और सारे नागरिक एकजुटता दिखाएं. उम्मीद है कि सरकार इस मामले में उचित कदम उठाएगी और जल्द से जल्द इस तरह के हमले को रोकने का उपाय ढूंढ निकालेगी.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने 200 किलोग्राम विस्फोटक से भरे एक वाहन से सीआरपीएफ की बस को टक्कर मारकर इस हमले को अंजाम दिया था.
कांग्रेस नेताओं से बोलीं प्रियंका गांधी- मैं चमत्कार नहीं कर सकती, आपका सहयोग चाहिए
यह भी देखें