Morbi Bridge Collapse: मोरबी ब्रिज हादसे में 55 बच्चों समेत 135 की मौत, मरने वालों में 18 महीने का बच्चा भी
Morbi Bridge Death Data: मोरबी हादसे को लेकर जारी किए गए आधिकारिक डाटा में बताया गया है कि पीड़ितों में तीन बुजुर्ग भी शामिल हैं. इनमें दो महिलाएं भी शामिल है.
Morbi Bridge Death Data Released: गुजरात में मोरबी ब्रिज हादसे (Morbi Bridge Accident) में मारे गए लोगों की संख्या को लेकर आधिकारिक डेटा जारी हो गया है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, मोरबी शहर में ब्रिज के टूटने के कारण कुल 135 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 55 बच्चे भी शामिल थे. इस दुर्घटना में 100 लोग अकेले मोरबी जिले (Morbi District) के रहने वाले थे.
जिला प्रशासन के अनुसार, पुल गिरने से मरने वालों में 39 लड़के और 16 लड़कियां शामिल हैं. उनमें से मोरबी शहर का सबसे कम उम्र का 18 महीने का बच्चा और सबसे बड़ा 17 साल का लड़का शामिल है. वहीं, मरने वालों में आठ की उम्र 18 साल थी.
कुल 84 पुरुए और 51 महिलाओं की मौत
मोरबी हादसे को लेकर जारी किए गए आधिकारिक डाटा में बताया गया है कि पीड़ितों में तीन बुजुर्ग भी शामिल हैं. इनमें दो महिलाएं, जिनकी उम्र 62 और 65 साल थी और एक 62 वर्षीय व्यक्ति भी शामिल है. इस हादसे में मारी गई सबसे उम्र दराज 65 वर्षीय महिला जामनगर जिले के ध्रोल तालुका की रहने वाली थी. मोरबी ब्रिज दुर्घटना में कुल 45 पुरुषों और 35 महिलाओं की मौत हो गई. बच्चों के साथ पीड़ितों के कुल 84 पुरुष और 51 महिलाएं थीं.
मोरबी जिले में सबसे ज्यादा मौतें
आंकड़ों से पता चला कि 77 पीड़ित 18-59 आयु वर्ग के थे, जबकि दो पीड़ितों की उम्र उनके नाम के सामने नहीं लिखी गई थी. इसके अलावा 66 या लगभग आधे पीड़ित अकेले मोरबी शहर के थे और 44 अन्य मोरबी ग्रामीण जिले के थे. इस प्रकार, अकेले मोरबी ने जिले की सबसे भीषण आपदा में 100 लोगों की जान ले ली.
आंकड़ों के मुताबिक, 13 पीड़ित राजकोट जिले के, 10 जामनगर के, चार कच्छ के, दो-दो सुरेंद्रनगर, देवभूमि द्वारका और अहमदाबाद के और जूनागढ़ के थे. वहीं मृतकों में गुजरात के बाहर पश्चिम बंगाल में कोलकाता का अकेला एक 16 साल का लड़का भी था.
280 लोगों का किया गया रेस्क्यू
दुर्घटना वाले दिन शाम करीब छह बजकर 40 मिनट पर पुल का एक स्टील केबल टूट गया, जिसके कारण केबल पुल का डेक और उसपर सवार 300 से ज्यादा लोग नदी में गिर गए. इस दुर्घटना में 135 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 280 अन्य लोगों को बचा लिया गया. ओरेवा ग्रुप की प्रमुख कंपनी अजंता मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड (एएमपीएल) के मैनेजिंग डायरेक्टर जयसुख पटेल ने 26 अक्टूबर को गुजराती नव वर्ष के दिन पर्यटकों के लिए खोलने के पांच दिन बाद पुल ढह गया.
इसे भी पढ़ेंः-