Morbi Bridge Collapse: गुजरात (Gujarat) के मोरबी (Morbi) में रविवार (30 अक्टूबर) को केबल पुल टूटने (Morbi Cable Bridge) से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं. हादसे के वक्त में पुल में लगभग 500 लोग सवार थे. मोरबी के जिलाधिकारी ने कहा कि उन्होंने अबतक कुल 170 लोगों को रेस्क्यू किया है.
ये हादसा तब हुआ जब माच्छू नदी पर बने इस पुल पर लोग छठ त्योहार मना रहे थे. ये पुल पिछले सात महीनों से बंद था और तीन दिन पहले ही लोगों के लिए बिना फिटनेस सर्टिफिकेट लिये खोला गया था.
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मोरबी ब्रिज हादसे पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट करके घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मोरबी पुल हादसे से गहरा दुख हुआ है. प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है. प्रशासन को घायलों के तुरंत इलाज करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि वो घायलों के साथ लगातार संपर्क में हैं.
सीएम ने खुद संभाली रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान
मोरबी ब्रिज हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान खुद सीएम भूपेंद्र पटेल ने संभाल ली है. सीएम ने पटेल ने कहा कि मैं हालात की समीक्षा के लिए खुद मोरबी पहुंच रहा हूं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात के सीएम और गृह राज्यमंत्री रेस्क्यू ऑपरेशन होने तक मोरबी में ही रहेंगे.