Morbi Bridge Collapse: गुजरात (Guajrat) के मोरबी में रविवार (30 अक्टूबर) को केबल पुल टूटने से बड़ा हादसा हो गया. छठ पूजा के दौरान पुल पर करीब 500 लोग थे,अनुमान के मुताबिक करीब 400 लोग नदी में गिर गये और मौके से मिली जानकारी के मुताबिक 35 से अधिक लोगों की मौत हो गई. माच्छू नदी पर बना ये पुल 3 दिन पहले ही आम लोगों के लिए खोला गया था. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि नया बना पुल कैसे टूट सकता है?


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पुल पिछले सात महीनों से बंद था और इसको तीन दिन पहले बिना फिटनेस सर्टिफिकेट मिले जनता के लिए खोल दिया गया था. इस पुल की मरम्मत का काम ओरेवा ग्रुप ने कराया था. 






पुल हादसे में एबीपी न्यूज के कुछ सवाल
1. पुल हादसे का जिम्मेदार कौन
2.बिना सर्टिफिकेट के कैसा खोला गया पुल
3.किसकी इजाजत से पुल खोला गया
4.क्षमता से ज्यादा लोग कैसे आ गये
5.भीड़ को नियंत्रित करने के क्यों नहीं किया गया इंतजाम 


पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम से की बात
मोरबी में हुए इस हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम और अन्य अधिकारियों से बात की है. पीएम मोदी ने बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल घटनास्थल पर रवाना किए जाने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि स्थिति की बारीकी से जांच की जा रही है. 


मुआवजे का किया एलान
पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों में से प्रत्येक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ (PMNRF) से 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की. राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल ने भी राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देने का एलान किया है.


Morbi Cable Bridge Collapses: मोरबी में पुल टूटा- 35 से ज्यादा की मौत, NDRF-SDRF रवाना...मकसद जिंदगी बचाना