Morbi Bridge Collapse: 'गुजरात में होते हुए भी घटना वाले दिन मोरबी क्यों नहीं गए पीएम मोदी?' TMC नेता सौगत रॉय ने पूछा सवाल
Morbi Bridge: मोरबी पुल हादसे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार पर टीएमसी निशाना साध रही है. साथ ही सवाल किया जा रहा कि इसके पीछे कौन है?
Morbi Bridge Collapse: मोरबी पुल हादसे को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने सिस्टम फेल्योर बताते हुए गुजरात सरकार से सवाल किए हैं. टीएमसी सांसद सौगत राय ने कहा कि पूरे मामले की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेनी चाहिए. मोरबी पुल हादसे में 130 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. हालांकि आज पीएम मोदी ने मोरबी में हादसे वाली जगह और अस्पताल का दौरा कर घायलों से बातचीत की.
टीएमसी सांसद सौगत राय ने कहा, "जब पुल की हाल में मरम्मत हुई तो किसकी अनुमति पर इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया. यह जांच का विषय है. सबसे बड़ी बात कि गुजरात में होते हुए भी पीएम नरेंद्र मोदी हादसे के तुरंत बाद मोरबी नहीं गए. इसके बाद भी वो घोषणा कर रहे हैं. जब बंगाल में ब्रिज गिरा था तो उन्होंने टिप्पणी की थी कि टीएमसी सरकार भी ऐसे गिरेगी. क्या केंद्र में मोदी की सरकार या गुजरात की बीजेपी सरकार हटेगी." आगे उन्होंने बताया कि इसको लेकर टीएमसी विरोध करती रहेगी. इस पूरी घटना की जिम्मेदारी पीएम मोदी को लेनी होगी.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
मोरबी में हुए पुल हादसे में मंगलवार(1 नवंबर) को मौत का आंकड़ा बढ़कर 135 पहुंच गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और स्थानीय अस्पताल भी गए जहां इस हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने राहत और बचाव के काम में शामिल लोगों से बातचीत की और उनके प्रयासों की सराहना की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे मामले से संबंधित सभी पहलुओं की जांच करने को कहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी ने स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इसमें बताया गया कि उन्हें राहत अभियान और प्रभावित परिवारों को उपलब्ध कराई गई मदद के बारे में जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ें-