Coronavirus: अरुणाचल में कोविड के नए मामले की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या ज्यादा
राज्य में स्वस्थ होनेवालों का आंकड़ा संक्रमण के नए मामलों की तुलना में अधिक है. कोरोना मुक्त होनेवालों की दर 98.71 प्रतिशत से बढ़कर 98.75 प्रतिशत हो गई.
ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से ठीक होनेवाले मरीजों के आंकड़े बढ़ रहे हैं. हालांकि, संक्रमण के नए मामले नहीं थमने की वजह से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 13 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54,693 हो गई और इस दौरान 37 अन्य लोग स्वस्थ हुए हैं. स्वस्थ होनेवालों का ये आंकड़ा नए मामलों की तुलना में अधिक है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज इस सिलसिले में जानकारी दी.
अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण दर 1.07 फीसद
राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि कोविड-19 से अब तक 54,011 लोग स्वस्थ हुए हैं. इस तरह राज्य में स्वस्थ होने की दर 98.71 प्रतिशत से बढ़कर 98.75 प्रतिशत हो गई. उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं होने से मृतकों की संख्या 277 पर बनी हुई है. अरुणाचल प्रदेश में वर्तमान में 405 इलाजरत रोगी जबकि लोअर दिबांग घाटी जिले में 72 हैं. दूसरे नंबर पर इलाजरत रोगियों की संख्या लोहित में 71, तवांग में 57, वेस्ट कामेंग में 49 और ईस्ट सियांग में 36 है.
नए मामलों के मुकाबले स्वस्थ होने की दर ज्यादा
जाम्पा के मुताबिक अब तक 11,48,853 सैंपल की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है और इनमें शनिवार को हुए 1208 सैंपल के जांच भी शामिल हैं. राज्य में संक्रमण दर 1.07 प्रतिशत है. राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग के अनुसार राज्य में अब तक 11,91,270 लोगों का टीकाकरण हुआ है.
अशोक गहलोत का बीजेपी और RSS पर बड़ा हमला, कहा- राजनीतिक फायदे के लिए अपनाया महात्मा गांधी का नाम
Shiv Sena Politics: महाराष्ट्र के बाहर लाख कोशिशों के बावजूद भी क्यों नहीं पनप सकी शिव सेना?