अमरावती: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और राज्य में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को 10,000 से अधिक मामले सामने आये और कुल मामलों की संख्या 1,40,933 हो गयी. शुक्रवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 के 10,376 मामले सामने आये हैं जो राज्य में संक्रमण के मामलों की अब तक की सर्वाधिक संख्या है.
राज्य में पिछले तीन दिन में संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है और मामलों की दर अचानक से 7.22 प्रतिशत बढ़ गयी. आंध्र प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,167 मामले सामने आये थे और बुधवार को 10,093 नये संक्रमित मरीज सामने आये. अब यह राज्य महाराष्ट्र के बाद दूसरा एकमात्र राज्य है जहां एक दिन में सामने आने वाले मामलों की संख्या पांच अंकों में है.
ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमण से मौत के 68 नये मामलों के साथ कुल मृतक संख्या 1,349 हो गयी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 3,822 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. कुल मिलाकर अब तक 63,864 संक्रमित सही हो गये हैं और 75,720 मरीजों का उपचार चल रहा है या वे घरों में पृथक-वास में हैं.
तमिलनाडु में लगातार दूसरे दिन नए मामलों में गिरावट
वहीं दूसरी तरफ तमिलनाडु में लगातार दूसरे दिन, शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी गयी और राज्य में कोविड-19 के 5,881 नये मामले सामने आये. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,45,859 हो गयी है. इसके अनुसार, राज्य में संक्रमण से शुक्रवार को 97 लोगों की मौत हो चुकी है और यह आंकड़ा मिला कर इस बीमारी से अबतक 3,935 लोगों की जान जा चुकी है.