नई दिल्ली:  दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए 11,000 से अधिक बिस्तर उपलब्ध हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में  मंगलवार बुलेटिन जारी किया. इसके मुताबिक, दिल्ली में कुल 15,300 बिस्तर हैं, जिनमें से 11,106 खाली पड़े हैं.


राष्ट्रीय राजनधानी में कोविड-19 के हालात के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने होटलों और बैंक्वट हॉल में भी बिस्तरों की व्यवस्था की है जो अस्पतालों से जुड़े हुए हैं. पिछले महीने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर अन्य राज्यों से इलाज कराने के लिए लोग आते रहे तो 31 जुलाई तक 1.5 लाख बिस्तरों की आवश्यकता होगी.

कोरोना वायरस संक्रमण के 8 लाख आंकड़ों को छूने के बाद मंगलवार को देश में संक्रमितों की संख्या 9 लाख हो गई है. भारत वैश्विक महामारी के इंडेक्स में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे पायदान पर पहुंच गया है. मगर इसके बावजूद संतोषजनक बात ये है कि यहां एक्टिव केस की तुलना में रिकवरी रेट करीब 1.8 गुणा है.  देश में कोरना से सर्वाधिक महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली कोरोना से प्रभावित है. राजधानी दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या अब तक 115346 हो गई है तो वहीं महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 267665 हो गई है.

दिल्ली में 115346 कोरोना के मामले

राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए केस लगातार आ रहे हैं. दिल्ली में मंगलवार को 1606 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं मंगवार को 1924 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं. दिल्ली में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 115346 है जिसमें 93236 लोग अब तक कोरोना को मात दे चुके हैं. यानी पूरी तरह ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं दुखद यह है कि कोरोना ने दिल्ली में 3446 लोगों की जान ले ली है.

यह भी पढ़ें

Coronavirus: दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में आए 2.15 लाख नए मामले, अबतक पांच लाख 80 हजार लोग मरे

38 साल पहले जुलाई के महीने में ही अस्पताल में भर्ती हुए थे अमिताभ, जीने की जिद ने जिताया