गुवाहाटी: असम में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,537 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,25,459 हो गई है.


उन्होंने बताया कि राज्य में इस महामारी से आठ और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 360 पहुंच गई. राज्य में आज कोविड-19 के कुल 1763 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. सरमा ने बताया कि राज्य में अभी 28,273 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य में इस बीमारी से अब तक कुल 96,823 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.


ब्राजील को पछाड़ दूनिया का दूसरा सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मामलों वाला देश बना भारत


वहीं, आपको बता दें, ब्राजील को पछाड़कर भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश हो गया है. यहां 42 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 90,802  नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1,016 लोगों की जान चली गई है. दुनिया में अभी संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में है. लेकिन हर दिन अमेरिका से दोगुने-तीनगुने कोरोना मामले भारत में मिल रहे हैं.


देश भर में 71 हजार से अधिक लोगों की कोरोना से हुई मौत


देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 लाख 4 हजार हो गई है. इनमें से 71,642 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 8 लाख 82 हजार हो गई और 32 लाख 50 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या साढ़ें तीन गुना अधिक है.


यह भी पढ़ें.


Photos: कोरोना के बीच 169 दिन बाद फिर दौड़ी दिल्ली मेट्रो, मास्क और दूरी के साथ सफर करते दिखे यात्री


Bihar Election 2020: राम विलास पासवान की पार्टी एलजेपी नीतीश के साथ चुनाव लड़ेगी या नहीं, आज अहम बैठक