नयी दिल्ली: भारत में अब तक कोविड रोधी टीके की 16 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार को रात आठ बजे तक टीके की करीब 11.5 लाख खुराकें दी गई हैं.
18 से 44 साल के आयुवर्ग के 6,62,619 लोगों को लगा टीका
मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को 18-44 आयु वर्ग के 2,29,999 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई. उन्होंने बताया कि 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 18-44 आयु वर्ग के 6,62,619 लोगों ने टीके की पहली खुराक लगवाई है.
16 करोड़ से ज्यादा लोगों की दी गई खुराक
मंत्रालय की मंगलवार रात आठ बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब तक कोविड-19 टीके की कुल 16,04,18,105 खुराक दी जा चुकी हैं.
मंत्रालय के मुताबिक, 94,61,633 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक लगाई गई है जबकि 63,20,945 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक लगवाई है. इसी तरह, 1,35,59,294 अग्रिम पंक्ति के कर्मियों ने टीके के पहली खुराक ली है जबकि 73,21,052 ने दूसरी खुराक लगवाई है.
आंकड़ों के अनुसार, 45-60 वर्ष आयुवर्ग में 5,33,76,589 और 43,99,995 लोगों ने टीके की क्रमश: पहली और दूसरी खुराक लगवाई है. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 5,29,43,090 और 1,23,72,888 लाभार्थियों ने क्रमश: टीके की पहली और दूसरी खुराक ली.
ये भी पढ़ें.
लखनऊ और मेरठ में हो रही मौतों पर हाई कोर्ट सख्त, दोनों शहरों के डीएम तलब किये गये