(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
देश में कोविड-19 टीके की 19 करोड़ से अधिक लगाई गई खुराक, स्वास्थ्य मंत्रालयल ने दी जानकारी
देश में कोरोना महामारी से निपटने के लिए हर मुमकिन प्रयास जारी है. अब कोविड-19 टीके की 19 करोड़ से अधिक खुराक देशभर में लगाई जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी.
नई दिल्ली: देश में अब तक कोविड-19 टीके की 19 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि गुरुवार को टीकाकरण अभियान के 125वें दिन टीके की 14,56,088 खुराक दी गईं.
मंत्रालय ने बताया कि 18-44 साल आयवुर्ग के 7,36,514 लोगों को गुरुवार को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगायी गयी और इस तरह इस टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 36 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में इस उम्र वर्ग में 85,84,054 लाभार्थियों को टीके लगाये जा चुके हैं.
देश में अब तक कोविड-19 टीके की 19,18,10,604 खुराक लगायी गयी
उन्होंने कहा कि रात आठ बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 टीके की 19,18,10,604 खुराक लगायी गयी हैं. वहीं अगर देश में कोरोना आंकड़ों के बारे में बात करें तो रफ्तार भले ही कम हुई हो लेकिन कहर अब भी बरकरार है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 8 ऐसे राज्य है जहां कुछ केस कम हुए है, लेकिन एक्टिव केस की संख्या एक लाख से ज्यादा है. वहीं कुछ राज्यों में पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर राष्ट्रीय औसत से कई ज्यादा है.
पिछले 24 घंटे में 2,59,269 नए मामले आए सामने
भारत मे पिछले 24 घंटो के आंकड़ों पर नजर डाले तो 2,59,269 नए मामले सामने आए है और 4,209 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही भारत मे कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 26,030,674 हो गई है .जिनमें से 291,365 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं देश मे 3,033,408 एक्टिव केस है.
यह भी पढ़ें.
सीएम ममता ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, इन केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जल्द वैक्सीन की मांग की