COVID-19 Vaccination: देशभर में अबतक 19 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी गई, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और राजस्थान टॉप पर
कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान में देशभर अबतक 19 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं. टीकाकरण के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे है. महाराष्ट्र में 2,04,65,193 डोज दी गई हैं. महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा उत्तरप्रदेश में 1,58,13,654 डोज और राजस्थान में 1,57,08,235 डोज दी गई हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए चलाए जा टीकाकरण अभियान में अबतक 19 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं. इसमें से 10 राज्यों में 66 फीसदी से ज्यादा डोज दी दई हैं. वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर 12.59 फीसदी पर आ गई और पांच दिन से लगातार रोजाना 3 लाख से कम नए मामले आए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, टीकाकरण के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे है. यहां कुल वैक्सीनेशन की 10.6% डोज दी गई हैं जो 2,04,65,193 हैं. इसके बाद उत्तरप्रदेश में 1,58,13,654 (8.24%) डोज और राजस्थान में 1,57,08,235 .(8.19%) डोज दी गई. दूसरे राज्यों में गुजरात (7.91%), पश्चिम बंगाल (6.74%), कर्नाटक (6.15%), मध्य प्रदेश (4.97%), बिहार (4.88%), केरल (4.48%) और आंध्र प्रदेश (4.09%) डोज दी गई हैं.
18-44 आयु वर्ग के 86 लाख से ज्यादा लोगों को पहली डोज दी
रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार सुबह 7 बजे तक देशभर में कुल 19,18,79,503 डोज दी जा चुकी हैं. इनमें पहली डोज लेने वाले 97,24,339 हेल्थ वर्कर्स और दूसरी खुराक लेने वाले 66,80,968 हेल्थ वर्कर्स भी शामिल हैं. वहीं, पहली डोज लेने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स 1,47,91,600 और डोज लेने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या 82,85,253 है.
18-44 आयु वर्ग के 86 लाख से अधिक लाभार्थियों ने पहली डोज ली है. 45-60 आयु वर्ग में पहली डोज लेने वाले लाभार्थियों की संख्या 5,98,35,256 और दूसरी खुराक की संख्या 95,80,860 है. 60 वर्ष से ऊपर के लोगों में वैक्सीन की पहली डोज 5,62,45,627 लोगों को दी गई है जबकि 1,81,31,102 को अब तक दूसरा शॉट मिला है.
डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर 12.59 फीसदी हुई
डेटा से यह भी पता चलता है कि डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर 12.59 फीसदी हो गई है. इसमें 17 मई के बाद लगातार गिरावट आई है जब पॉजिटिविटी रेट 17.88% थी और 18 मई को घटकर 14.10% हो गई और 19 13.31% और 20 मई को 13.44% पर रही.
देश में 30 लाख से ज्यादा एक्टिव केस
वहीं, कुल एक्टिव केस लोड घटकर 30,27,925 हो गया. शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1,01,953 एक्टिव केस कम हुए. आठ राज्यों, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में देश के कुल एक्टिव केस में से 69.47% मामले हैं. देश में 2,27,12,735 केस रिकवर हो चुके हैं और नेशनल रिकवरी रेट 87.25% है.
यह भी पढ़ें