देशभर में 2.40 करोड़ से ज्यादा को लगी कोरोना वैक्सीन, टीकाकरण के 53वें दिन 10 लाख से ज्यादा मिली खुराक
देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था. जिसके बाद से अभी तक 2.40 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. वहीं टीकाकरण के 53वें दिन शाम 7 बजे तक कुल 10 लाख 28 हजार 911 वैक्सीन की खुराक दी गई.
![देशभर में 2.40 करोड़ से ज्यादा को लगी कोरोना वैक्सीन, टीकाकरण के 53वें दिन 10 लाख से ज्यादा मिली खुराक More than 2.40 Cr COVID19 vaccine doses administered ANN देशभर में 2.40 करोड़ से ज्यादा को लगी कोरोना वैक्सीन, टीकाकरण के 53वें दिन 10 लाख से ज्यादा मिली खुराक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/03152731/corona-vaccine.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः देश में अब तक 2.40 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार शाम 7 बजे तक आई अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक कुल 2,40,37,644 वैक्सीन खुराक दी गई हैं. बता दें कि, देश में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी.
2 करोड़ से ज्यादा को लगी कोरोना वैक्सीन
राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण के 53वें दिन शाम 7 बजे तक कुल 10 लाख 28 हजार 911 वैक्सीन की खुराक दी गई. जिसमें से 7 लाख 98 हजार 354 लाभार्थियों को पहली खुराक के लिए टीका लगाया गया था और 2 लाख 30 हजार 557 हैल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना के टीके की दूसरी खुराक दी गई है. इसमें 5 लाख 51 हजार 398 लाभार्थी 60 साल से ज्यादा उम्र है जबकि 98 हजार 478 लाभार्थी वो है जिनकी उम्र 45 साल से ज्यादा है और किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है.
38 लाख से ज्यादा को मिली दूसरी खुराक
इनमें 71 लाख 13 हजार 801 हैल्थकेयर वर्करों को पहली खुराक और 38 लाख 51 हजार 808 हैल्थकेयर वर्करों को दूसरी खुराक दी गई है. इसके अलावा 69 लाख 2 हजार 6 फ्रंटलाइन वर्कर को पहली डोज और 4 लाख 44 हजार 199 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी गई है. वहीं अब तक 8 लाख 287 ऐसे लाभार्थी जिनकी उम्र 45 से ज्यादा है और उन्हें गंभीर बीमारी है उन्हें पहली डोज दी गई है.
इनके अलावा 60 से ज्यादा उम्र के 49 लाख 25 हजार 543 लाभर्तियों को अब तक कोरोना के टीका लग चुका है. भारत ने अपने देशव्यापी कोविड19 टीकाकरण अभियान में सोमवार को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की, जिसमे पिछले 24 घंटों में 20 लाख से ज्यादा वैक्सीन खुराक दी गई थी.
60 से 45 साल के लोगों का हो रहा टीकाकरण
टीकाकरण का काम तेजी से हो और समय रहते ज्यादा से ज्यादा लाभर्तियों लगे इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार सम्पर्क में है. वहीं प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव और कैबिनेट सचिव भी पूरी प्रक्रिया पर नज़र बनाये हुए है.
देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था. कोरोना टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत 1 मार्च से शुरू हुआ था जिसमे 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है उनका टीकाकरण शुरू हुआ था.
इसे भी पढ़ेंः बड़ी खबर: पाकिस्तान को मिलेगी भारत में बनी कोरोना वैक्सीन
Acid Attack Survivors की दर्द भरी दास्तान, एक 20 रुपये की बोतल ने बर्बाद किये न जाने कितने जीवन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)