नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के अब तक 2,02,02,858 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 3,81,027 नमूनों की जांच की गई. देश में टीपीएम यानी प्रति 10 लाख जनसंख्या पर कोविड-19 परीक्षण की संख्या बढ़कर 14,640 हो गई है. देश में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर जांच में लगातार सुधार हो रहा है. इसका कारण देश में टेस्टिंग नेटवर्क का लगातार बढ़ना है.
भारत में अब कुल 1,348 लैब हैं, जिसमें से 914 सरकारी और 434 निजी लैब हैं. इन लैब में आरटी पीसीआर, CBNAAT और TrueNat जैसे टेस्ट होते हैं.
1- आरटी-पीसीआर आधारित जांच प्रयोगशालायें 686 हैं, जिनमें 418 सरकारी और 268 निजी हैं.
2- TrueNat आधारित जांच 556 लैब हैं, जिनमें 465 सरकारी और 91 निजी हैं.
3- CBNAAT आधारित जांच प्रयोगशालायें 106 हैं, जिनमें 31 सरकारी और 75 निजी हैं.
भारत में कोरोना की शुरुआत में 23 जनवरी को सिर्फ एक ही लैब थी, जो कि पुणे में थी. लेकिन अब लगातार लैब की संख्या बढ़ती जा रही है.
1- 10 जून तक भारत में कुल 50,61,332 सैंपल टेस्ट किए गए थे, वहीं एक दिन में 1,45,216 सैंपल टेस्ट हुए थे.
2- 22 जुलाई तक भारत में 1,50,75,369 सैंपल टेस्ट हुए थे, वहीं एक दिन में 3,50,823 सैंपल टेस्ट हुए थे.
3- 6 जुलाई तक भारत में एक करोड़ से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए गए थे. 6 जुलाई को एक दिन में 2,41,430 सैंपल टेस्ट हुए थे.
यह भी पढ़ें.
नोएडा में कोरोना संक्रमण के 78 नए केस, 4545 लोगों इलाज के बाद हो चुके हैं ठीक
आरा: 30 लाख की आबादी में सिर्फ 4 वेंटिलेटर, 1 प्रतिशत कोरोना मरीजों के लिए भी वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं