जम्मू: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते दूसरे राज्यों में फंसे 2 लाख से अधिक जम्मू कश्मीर के लोगों को प्रदेश सरकार अब तक वापस ला चुकी है. सरकार अपने इन लोगों को देश के दूसरे राज्यों से 82 विशेष ट्रेनों और बसों के द्वारा वापस जम्मू कश्मीर पहुंचा चुकी है.
जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक 82 विशेष ट्रेनों से 68,191 यात्रियों को जम्मू और उधमपुर रेलवे स्टेशनो पर उतरा गया है. इसके साथ ही बसों द्वारा सड़क मार्ग से अब तक 1,44,970 लोग जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर पहुंच चुके हैं. अब तक प्रदेश के 2,13,161 लोग जम्मू-कश्मीर वापस अपने घरों तक पहुंच चुके हैं.
12 से13 जुलाई की सुबह तक 1590 यात्री बसों द्वारा जम्मू के लखनपुर पहुंचे, जबकि 868 यात्री सोमवार सुबह ट्रेन से जम्मू पहुंचे. अब तक जम्मू-कश्मीर के 52,495 लोग 61 ट्रेनों से जम्मू, जबकि 15,696 यात्री 21 विशेष ट्रेनों से उधमपुर तक पहुंच चुके हैं.
यह भी पढ़ें: