Andhra Pradesh 10th Result: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में गुरुवार को 10वीं क्लास हाई-स्कूल का रिजल्ट (High School Result) आया है, जिसमें 2 लाख से भी ज्यादा बच्चों के फेल होने की खबर है. अब राज्य सरकार ने इस असफलता पर होने वाली किरकिरी से बचने के लिए नया विकल्प निकाला है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने कक्षा 10 एसएससी परीक्षा में असफल होने वाले छात्रों को प्रमोट कर अगली कक्षाओं में दाखिला देने का फैसला किया है. फेल हुए इन छात्रों को अगले शैक्षणिक वर्ष में समायोजित किया जाएगा. छात्र जिस भी विषय में असफल हुए हों, उन्हें अगले शैक्षणिक वर्ष में उन विषयों की परीक्षा को पास करना पड़ेगा.


फेल हुए छात्रों को सिर्फ उसी विषय की परीक्षा देनी होगी, जिसमें वो फेल हुए हैं न कि पूरी कक्षा की. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अपने शिविर कार्यालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में सीएम रेड्डी ने अधिकारियों को निर्देश दिया, ''छात्रों को परीक्षा में असफल होने के बाद निराश नहीं होना चाहिए. हमें इन छात्रों को प्रोत्साहित करना चाहिए और इस तरह उन्हें एक और मौका दिया जाना चाहिए. सुनिश्चित करें कि छात्रों को अगले शैक्षणिक वर्ष में समायोजित किया जाए और साथ ही अम्मावोडी योजना भी प्रदान की जाए.'' 


जानिए क्या है अम्मावोडी योजना
साल 2020 में आंध्र प्रदेश की वाई एस जगनमोहन रेड्डी सरकार ने बच्चों की पढ़ाई के लिए एक खास योजना चलाई थी जिसे अम्मावोडी योजना नाम दिया गया. इस योजना के अंतर्गत राज्य की गरीब माताओं को उनके बच्चों की शिक्षा के लिए राज्य सरकार 15,000 रुपये प्रतिवर्ष खर्च देगी. इस स्कीम से आंध्र प्रदेश की लगभग 43 लाख माताओं को लाभ मिला है. लगभग 90 लाख बच्चों को सालाना पढ़ाई के लिए इस योजना का लाभ मिलता है. फेल हुए सभी छात्रों को एक बार फिर से इस योजना का लाभ दिया जाएगा.


6 जून 2022 को आया था परीक्षा परिणाम
आंध्र प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEAP) ने 6 जून, 2022 को लगभग 6, 22,000 छात्रों के AP SSC परीक्षा परिणाम (Exam Result) की घोषणा की थी. इस परीक्षा परिणाम में से केवल 4,14,281 छात्र ही 10वीं एसएससी की परीक्षा पास कर पाए. मुख्यमंत्री ने राज्य में स्कूल के आधुनिकीकरण की योजना 'नाडु-नेडु' की प्रगति की भी समीक्षा की. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि योजना के फेज-2 में करीब 22,344 स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा. सरकार जुलाई के पहले सप्ताह में छात्रों के लिए जगन्नाथ विद्या कनुका स्कीम के तहत छात्रों के बीच स्कूल यूनफ़ॉर्म नोटबुक टेक्स्टबुक जूते और मोज़ों का वितरण करेगी.


यह भी पढ़ेंः


Jammu-Kashmir: EC ने जम्मू कश्मीर में परिसीमन के बाद वोटर लिस्ट का रिवीजन शुरू किया, 3 साल के बाद हो रहा पुनरीक्षण 


Sri Lankan Pilots: तुर्की के ऊपर ब्रिटिश विमान से हो सकती थी टक्कर, पायलटों की सूजबूझ ने टाला हादसा