नई दिल्ली: भारत मे अब तक 20 करोड़ 54 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश मे 20,54,51,902 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं जिनमें पहली और दूसरी डोज शामिल हैं. वहीं पूरे देश मे 18 से 44 साल आयु वर्ग के 1,51,52,040 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है.
टीकाकरण अभियान के 132वें दिन यानी 27 मई को, कुल 26,58,218 वैक्सीन की डोज दी गई. अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक शाम 7 बजे तक 24,81,196 लोगों को पहली डोज और 1,77,022 लोगों को दूसरी डोज दी गई.
भारत मे 27 मई शाम 7 बजे तक 20,54,51,902 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल हैं. अब तक 98,27,025 हेल्थकेयर और 1,53,39,068 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 67,47,730 हेल्थकेयर और 84,19,860 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 5,77,48,235 लोगों को पहली और 1,84,69,925 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. 45 से 60 साल की उम्र के 6,35,32,545 लोगों को पहली और 1,02,15,474 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. वहीं 18 से 44 साल के 1,51,52,040 लोगों को पहली वैक्सीन डोज मिल चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक 45 साल से ज्यादा उम्र के 34 प्रतिशत से अधिक आबादी को अब तक भारत में कोरोना वैक्सीन की कम से कम पहली डोज मिल चुकी है. इसी तरह, भारत में 60 साल से ज्यादा उम्र की आबादी के 42 फीसदी से अधिक को कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम पहली डोज मिली है.
भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान तीन टीकों का उपयोग कर रहा है जिसमे से दो स्वदेशी हैं यानी मेड इन इंडिया - सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सिन और तीसरा रूसी स्पुतनिक वी को इमरजेंसी यूज़ ऑथराइजेशन की अनुमति ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) से मिली है.
देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था और फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था. कोरोना टीकाकरण के अगले चरण 1 मार्च से शुरू हुआ था जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी हैं उनका टीकाकरण शुरू हुआ था. वहीं 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के हर व्यक्ति को टीकाकरण शुरू किया गया था और 1 मई से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ था.
यह भी पढ़ें:
ऑक्सीजन की कमी से जान गंवाने वाले कोरोना मरीजों के परिजनों को 5 लाख तक का मुआवजा देगी दिल्ली सरकार