नई दिल्ली: भारत सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 23 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक राज्यों के पास 1.75 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज है. वहीं अगले तीन दिनों में 2,73,970 वैक्सीन डोज और मिल जाएंगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के मुताबकि अब तक कुल 23,11,68,480 वैक्सीन की डोज मुफ्त कैटेगरी में और प्रत्यक्ष राज्य खरीद कैटेगरी के माध्यम से दी गई है. इसमें से 21,22,38,652 डोज 31 मई सुबह 8 बजे तक इस्तेमाल की जा चुकी है जिसमें मेडिकल वेस्टेज शामिल है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए जारी आंकड़ो के मुताबिक राज्यों के पास 1.75 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज है. अभी भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 1,75,48,648 वैक्सीन डोज उपलब्ध हैं जिन्हें दिया जाना है. इसके अलावा, 2,73,970 वैक्सीन डोज पाइपलाइन में हैं और अगले 3 दिनों में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों मिल जाएंगी.
सेंट्रल ड्रग लेबोरेटरी (सीडीएल) द्वारा हर महीने किसी भी दवा निर्माता की स्वीकृत वैक्सीन डोज का 50 फीसदी केंद्र सरकार द्वारा खरीदी जाती है. इन डोज को प्रायोरिटी ग्रुप के टीकाकरण के लिए राज्य सरकारों को पूरी तरह से मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती है जबकि बाकी 50 फीसदी राज्य सरकार और प्राइवेट अस्पताल खरीद सकते है.
इतने लोगों को लगा टीका
भारत मे अब तक 21 करोड़ 31 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश मे 21,31,54,129 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है, जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए जारी किए आंकड़ो के मुताबिक भारत में अब तक कुल 21,31,54,129 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. वहीं प्रायोरिटी ग्रुप यानी हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए केंद्र सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन दे रही है और अब तक--
- 98,67,310 हेल्थकेयर और 1,55,92,325 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है.
- वहीं 67,76,644 हेल्थकेयर और 84,97,120 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
- इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 5,85,28,448 लोगों को पहली और 1,86,82,495 दूसरी डोज दी जा चुकी है.
- 45 से 60 साल की उम्र के 6,56,60,693 लोगों को पहली और 1,05,74,441 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है.
वहीं 18 से 44 साल के 1,89,64,595 लोगों को पहली और 10,058 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज मिल चुकी है. देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था. कोरोना टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत 1 मार्च से शुरू हुआ था, जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है उनका टीकाकरण शुरू हुआ था. वहीं 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के हर व्यक्ति को टीकाकरण शुरू किया गया था और 1 मई से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ था.