एक्सप्लोरर
Advertisement
देश भर में ASI के स्मारकों के आसपास 23 हजार से ज्यादा अवैध निर्माण, इन दो राज्यों का नाम सबसे ऊपर
ASI Monuments In India: देश भर में 23,000 से अधिक अवैध निर्माण ASI के स्मारकों के आसपास पाए गए हैं, सबसे अधिक मामले आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में रिपोर्ट किए गए हैं.
ASI Monuments In India: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) के देश भर में हजारों स्मारक है लेकिन संसद में दी गई जानकारी के मुताबिक इन स्मारकों के आसपास 23 हजार 957 अवैध निर्माण हुए पड़े हैं. भाजपा सांसद दिनेश शर्मा की ओर से किये गये सवाल के जवाब में देश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जानकारी दी कि भारत में Archeological Survey of India (ASI) के अधीन कुल 3 हजार 696 स्मारक हैं, जिन्हें ASI ने Ancient Monuments and Archaeological Sites and Remains Act, 1958 (AMASR Act, 1958) के तहत संरक्षित किया है.
अपने जवाब में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने यह भी बताया कि ASI द्वारा संरक्षित 3 हजार से ज्यादा स्मारकों में से 18 स्मारक संरक्षण की अच्छी स्थिति में नहीं हैं. हालांकि अपने जवाब ने संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने इन 18 स्मारकों का नाम नहीं बताया है.
आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा अवैध निर्माण
इसी जानकारी में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत ने बताया कि ASI द्वारा संरक्षित स्मारकों के आसपास सबसे ज्यादा अवैध निर्माण आंध्र प्रदेश में हैं, जहां कुल 4 हजार 95 अवैध निर्माण संरक्षित स्मारकों के आसपास मौजूद हैं. इसी तरह उत्तर प्रदेश में 3 हजार 584, कर्नाटक में 3 हजार 225 अवैध निर्माण ASI संरक्षित स्मारकों के आसपास मौजूद हैं.
100 मीटर के दायरे में नहीं हो सकता निर्माण
बता दें कि भारत में AMASR Act, 1958 के सेक्शन 20A के तहत किसी भी ASI संरक्षित स्मारक के 100 मीटर के दायरे में निर्माण नहीं हो सकता है, साथ ही AMASR Act, 1958 के सेक्शन 20B के तहत 200 मीटर के दायरे में निर्माण के लिए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की मंजूरी लेना जरूरी है. अपने जवाब में केंद्रीय मंत्री ने राज्यवार तरीके से बताया कि दिल्ली में ASI के संरक्षित स्मारकों के आसपास 2 हजार 616 अवैध निर्माण हैं, मध्यप्रदेश में 2 हजार 419 और राजस्थान में 1 हजार 274 अवैध निर्माण ASI संरक्षित स्मारकों के आसपास हैं.
बता दें कि भारत में AMASR Act, 1958 के सेक्शन 20A के तहत किसी भी ASI संरक्षित स्मारक के 100 मीटर के दायरे में निर्माण नहीं हो सकता है, साथ ही AMASR Act, 1958 के सेक्शन 20B के तहत 200 मीटर के दायरे में निर्माण के लिए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की मंजूरी लेना जरूरी है. अपने जवाब में केंद्रीय मंत्री ने राज्यवार तरीके से बताया कि दिल्ली में ASI के संरक्षित स्मारकों के आसपास 2 हजार 616 अवैध निर्माण हैं, मध्यप्रदेश में 2 हजार 419 और राजस्थान में 1 हजार 274 अवैध निर्माण ASI संरक्षित स्मारकों के आसपास हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement